एनटीए के अनुसार, रजिस्ट्रेशन और स्टूडेंट आइडेंटिफिकेशन को आसान और त्रुटिरहित बनाने के लिए यह अपडेट आवश्यक है। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने आधार कार्ड में सभी जरूरी अपडेट करवा लें, ताकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण है। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग और केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत नीट यूजी 2025 के लिए आधार और अपार-आईडी को एकीकृत किया जाएगा। बता दें कि नीट यूजी 2025 में लगभग 25 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस प्रक्रिया से परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित की जाएगी और परीक्षा का संचालन अधिक पारदर्शी और सुगम हो सकेगा।
आधार अपडेट से होंगे ये फायदे
ऑटोमेटेड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डाटा स्वत: भर जाएगा, जिससे मानवीय त्रुटियों की संभावना खत्म हो जाएगी। स्टूडेंट आइडेंटिफिकेशन होगा आसान : ’फेशियल-रिकॉग्निशन’ डाटा अपडेट होने से परीक्षा केंद्रों पर पहचान की प्रक्रिया तेज और सटीक हो जाएगी।
परीक्षा में अनियमितताओं पर रोक : सटीक पहचान प्रक्रिया के कारण किसी भी तरह की अनियमितता की संभावना खत्म हो जाएगी।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की संभावित तिथि
पिछले वर्ष 9 फरवरी 2024 को रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे। इस वर्ष एनटीए के 14 जनवरी 2025 के नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। मई 2025 के पहले रविवार को परीक्षा आयोजित हो सकती है।