पूनिया ने गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। भ्रष्टाचार चरम पर रहा है। पूनिया ने कहा कि भीलवाड़ा के गांव में बालिका के साथ गैंगरेप के बाद उसे आग की भट्टी में झोंक कर हत्या जैसे कांड हो रहे है, वहीं गहलोत सरकार खुद की पीठ थपथपा रही है।
राज्य 10 लाख 92 हजार अपराध की घटनाएं, प्रतिदिन 17 बलात्कार और 7 हत्याएं हो रही हैं। गहलोत सरकार अपने पौने पांच साल के राज में अपराधों पर लगाम लगाने में फेल साबित हुई है। बढ़ रहे अपराध से आमजन भयभीत हैं। पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में खान माफिया, भू माफिया, शराब माफिया, खनन माफिया, पेपर लीक माफिया जैसे कई माफिया सक्रिय हो गए हैं, जिन्हें स्वयं कांग्रेस के जनप्रतिनिधि उजागर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव मोड में है। हमारा आधारभूत जनाधार है। मजबूत संगठन है। चुनाव से पहले ही कांग्रेस सरकार की हार तय हो गई है।