scriptजन्मदिन के दिन मौत: बुखार आया तो इंजेक्शन लगवाया फिर मुंह से निकलने लगा झाग, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल | Death On Birthday 18 Year Old Youth Died After Getting Injection At Kota's Jai Clinic | Patrika News
कोटा

जन्मदिन के दिन मौत: बुखार आया तो इंजेक्शन लगवाया फिर मुंह से निकलने लगा झाग, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

तपन के शव का शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। जब पुलिस शव सौंपने लगी तो परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और हंगामा कर दिया।

कोटाOct 05, 2024 / 12:59 pm

Akshita Deora

Kota News: कोटा के मकबरा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक तपन (18) बुखार होने पर शाम को घर के पास ही चिकित्सक को दिखाने गया था। जहां चिकित्सक ने उसे इंजेक्शन लगाया। इसके तुरंत बाद उसे उल्टी होने लगी और मुंह से झाग आने लगे और वह अचेत हो गया। इस पर उसके दोस्त उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी में रखवाया।
मकबरा थाना अधिकारी वासुदेव सिंह ने बताया कि मर्ग दर्ज कर लिया है। साथ ही, मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शव लेने से इनकार


तपन के शव का शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। जब पुलिस शव सौंपने लगी तो परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और हंगामा कर दिया। सूचना पर स्थानीय निवासी, परिजन व अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने और क्लिनिक सीज करने की मांग की। हंगामे की सूचना पर डीएसपी गंगासहाय शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से समझाइश की, लेकिन फिर भी परिजन नहीं मानें। इसके बाद विधायक संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और प्रशासन से बात की। पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला दर्ज करने की बात कही। इसके बाद प्रशासन ने डॉक्टर की क्लिनिक को सीज कर दिया, 5.30 बजे मोर्चरी से शव ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें

कलयुगी बेटे ने पिता को फर्श पर पटक कर मारा, मां बचाने आई तो चेहरे और सिर पर दी चोट, पिता की हुई मौत

महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने पोस्टमार्टम रूम के बाहर मृतक तपन के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। इधर, पत्रिका ने इस मामले में चिकित्सक का पक्ष लेने का कई बार प्रयास किया, लेकिन उनका फोन नो-रिप्लाई रहा।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजन बार-बार यही कहते रहे कि जन्मदिन के उसके साथ क्या हो गया। पिता का कहना था कि बुखार मेरे बेटे की मौत का कारण बन जाएगा, ऐसा पता नहीं था।
यह भी पढ़ें

परिजन शादी के लिए लड़का देखने गए थे, पीछे घर में लगी आग से युवती की मौत

उसके पिता एडवोकेट सुरेश शर्मा ने बताया कि उनके पुत्र तपन का जन्मदिन 3 अक्टूबर को था। वह जन्मदिन मनाकर दोपहर 3 बजे उन्हें रेलवे स्टेशन छोड़ने गया। उसके बाद शाम 4 बजे उसने फोन करके बताया कि उसे बुखार आ गया। पिता ने मेडिकल से दवा लाकर खाने को कहा। इसके बाद तपन शाम 7.30 बजे डॉ. जेपी गुप्ता की जयमाला क्लिनिक पर पहुंचा और बुखार के लिए इंजेक्शन लगवाया। यहीं क्लिनिक पर उसकी तबीयत बिगड़ी, वह अचेत हो गया। उसके दोस्त उसे एमबीएस लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Kota / जन्मदिन के दिन मौत: बुखार आया तो इंजेक्शन लगवाया फिर मुंह से निकलने लगा झाग, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो