आज से बदलेगा मौसम, राज्य के कुछ हिस्सों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट
कोटा सिटी एसीपी शरद चौधरी (Kota City ACP Sharad Chaudhary) ने इस कार्य को अंजाम देने के लिए एएसपी के निर्देशन ने अलग-अलग अधिकारियों को टीमें तैयार की है। इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। पुलिस बदमाशों पर शिकंजा करने में अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। फिर भी शहर में चोरी, चैन तोड़ने, मारपीट तथा छेड़छाड़ (Molestation) जैसे संगीन अपराधों में इजाफा हो रहा है।Climate impact: राजस्थान में प्री-मानसून बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, औसत से तीन गुना अधिक
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी द्वारा तैयार किए गए खास प्लान का नाम दिया गया है (Economic Punch) इकोनोमिक पंच । इसके तहत अपराधियों को सूचीबद्ध कार्रवाई शुरू करते हुए उनकी अवैध संपत्तियों का पता लगाकर फिर कोर्ट द्वारा संपतियों को सेज़ कराया जाएगा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल तो प्रमुख हिस्ट्रीशीट की लिस्ट तैयार की गई है, अब उनकी संपत्ति के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।Drive without helmet : आज से बिना हेलमेट निकले तो खैर नहीं , वाहन चालकों के खिलाफ होगी शख्त कार्रवाई
कोटा शहर पुलिस (Kota City Police) का मानना है कि अवैध कब्ज़ा शुदा संपत्तियों के जरिए क्रिमनल अपना जाल बिछाने में सक्रिय हैं। पुलिस अधीक्षक गिरफ्तार शरद चौधरी ने बताया कि अगर फिर भी किसी क्रिमनल की संपत्ति एक्शन के दायरे से बाहर रह गई तो ईडी तक का सहारा लिया जाएगा। लेकिन बड़े हार्डकोर, इनामी क्रिमिनल्स को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा और ना उनकी अवैध रूप से कब्जाई गई संपत्ति को छोड़ा जाएगा। इसके लिए पुलिस को चाहे कोई भी कदम उठाना पड़े।Rajasthan Politics : 11 जून को Sachin Pilot ले सकते हैं बड़ा फैसला, बड़ी वजह आई सामने
इसके लिए पुलिस ने दबिश देना भी शुरू कर दिया है। इस प्लान का मकसद सिर्फ क्रिमिनल्स को समाप्त करना है, जिससे यह आगे अपराध करना भूल जाए। उन्होंने बताया कि सिटी में पिछले दिनों किए एक्शन के दौरान सैकड़ों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था।