गणेश मंडलः 70 साल पहले शुरू हुई थी जुलूस की परंपरा, देखिए एक्सक्लूसिव तस्वीरें
रुपए मांगने आया तो तोड़े हाथ-पैर कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में रविवार रात को अपने मालिक के साथ दूध के रुपए लेने गए नांता निवासी मुकेश बैरवा ने बताया कि वह आनंदीलाल के साथ उसके खेत पर काम करता है। दोनों रविवार रात को हंसराज से दूध के बकाया रुपए लेने गए थे। उसी दौरान हंसराज व उसके भाई मुकेश ने उन्हें घेर लिया। मुकेश ने उसे पकड़ा और हंसराज ने उस पर सरिये व बल्ले से वार किए। इससे उसके एक हाथ व पैर में फ्रेक्चर हो गया। आनंदीलाल ने बीच-बचाव किया तो वे भाग गए। उसे एमबीएस अस्पातल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।पुलिस ने हंसराज और मुकेश के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मूर्ति विसर्जन के दौरान चम्बल नदी में डूबने से युवक की मौत
करंट लगने से युवक की मौत कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में दुकान पर काम करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। कुन्हाड़ी निवासी 22 वर्षीय कादर हुसैन अपनी पंचर की दुकान पर काम कर रहा था। इस दौरान दुकान में करंट आ गया। चपेट में आने से वह बेहोश हो गया। परिजन उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पत्रिका ऑडिट ग्रैण्ड दशहराः दावा 90 फीसदी काम पूरे होने का, हकीकत कोसों दूर
चलती ट्रेन से गिरने पर युवक घायल जीआरपी थाना क्षेत्र में चलती ट्रेन से गिरने से एक युवक घायल हो गया। तालेड़ा थाना क्षेत्र के अलकोदिया निवासी यशवंत प्रसाद लोधा ने बताया कि वह हलवाई की दुकान पर काम करता है। रोजगार की तलाश में बैंगलूर गया था। वहां से मैसूर –जयपुर ट्रेन से रविवार को कोटा आ रहा था। कोटा रेलवे स्टेशन आने से पहले ही वह ट्रेन की जनरल कोच में गेट के पास आकर खड़ा हो गया। अचानक चक्कर आने से वह ट्रेन से नीचे गिर गया। जिसे घायल अवस्था में एम्बुलेंस से देर रात को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। जहां उसके एक पैर में फ्रेक्चर होने से उपचार चल रहा है।
छात्राओं से छेड़खानी के बाद सुकेत में हुआ बवाल, दो समुदायों में तनाव
चाकू की नोक पर नकदी व आभूषण लूटे बपावर कस्बे में चार अज्ञात नकाबपोशों ने एक परिवार के सदस्यों से चाकू की नोक पर 75 हजार रुपए नकद व करीब 5.25 लाख रुपए के गहने लूट लिए। बपावर निवासी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि रविवार देर रात करीब 3.30 बजे वह छत पर गया था। कुछ देर बाद नीचे के कमरे से कुछ टूटने की आवाज आई। पत्नी को नीचे भेजा और वह काफी देर तक नहीं आई तो उसने बाहर देखा तो दो व्यक्ति नजर आए। इसी बीच एक जने ने ऊपर आकर उसके गले पर चाकू रखा और नीचे ले गया। नीचे उसकी पत्नी व मां को भी लुटेरों ने कब्जे में कर रखा था। इसके बाद लुटेरे बक्से व अलमारी को तोड़कर उसमें रखी नकदी और आभूषण लूट ले गए।
संस्कृत, जेडीबी कॉमर्स और लॉ कॉलेज पर निर्दलीयों का कब्जा
नहीं थम रहा गायों की मौत का सिलसिला नगर निगम की ओर से बंधा धर्मपुरा में संचालित गोशाला में गायों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को भी एक दर्जन से अधिक गोवंश की मौत हुई। हालांकि कांग्रेस पार्षदों के यहां पहुंचने से पहले मुर्दा मवेशियों को गोशाला से हटा दिया गया था। बंधा धर्मपुरा गोशाला में नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका, पार्षद दिलीप पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां चार कंपाउंडरों की ड्यूटी है। सुवालका ने बताया कि उनकी मांग के अनुरूप बीमार गायों को बाड़े से उठाकर अस्पताल तक लाने के लिए 6 श्रमिकों की व्यवस्था की गई है।
घर में घुसकर युवक पर किया तलवार से हमला, काट डाला हाथ
सिपाहियों और सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज खेड़ली फाटक स्थित शराब ठेके पर रविवार को पुलिस कर्मियों द्वारा हंगामा व सेल्समैन से मारपीट करने के मामले में सोमवार को भीमगंजमंडी थाने में दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज हुए हैं। सेल्समैन लोकेश नायक की रिपोर्ट पर कांस्टेबल सुरेन्द्र मेरोठा, अनूप सिंह, सुमेर व सुगम के खिलाफ रास्ते में रोककर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया। वहीं कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर लोकेश नायक समेत 5 जनों के खिलाफ रास्ते में रोककर मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कांस्टेबलों व सेल्समैन का मेडिकल भी कराया गया है।
अब सीधे थानों में दर्ज नहीं होगी दहेज उत्पीड़न की FIR, पहले फैमिली वेलफेयर कमेटी करेगी जांच
स्वाइन फ्लू की संदिग्ध गर्भवती की मौत कोटा में स्वाइन फ्लू व डेंगू का कहर जारी है। स्वाइन फ्लू से संदिग्ध एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। उसके आठ माह का गर्भ बताया जा रहा है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, किशनपुरा नयागांव निवासी महिला को 2 सितम्बर को तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 3सितम्बर को उसकी मौत हो गई। स्वाइन फ्लू से कोटा में अब तक 18 लोगों की मौतें हो चुकी है। वहीं 11 नए पॉजेटिव मिले हैं।चेहरा चमकाने के लिए भाजपाइयों की धक्का-मुक्की ने ली रिटायर्ट टीचर की जान
फिर हुआ सर्वर डाउन, लोगों का हंगामा एमबीएस व जेके लोन अस्पतालों में एक बार फिर सर्वर डाउन हो गया। इस कारण पर्ची काउंटर पर ऑनलाइन पर्चियां नहीं कट पाई। एमबीएस अस्पताल में ऑनलाइन पर्ची नहीं कटने पर वहां कतारों में खडे़ मरीज व उनके परिजनों ने हंगामा कर दिया। कई लोग तो गार्डों से उलझ गए। करीब एक घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही। बाद में सर्वर ठीक के बाद ऑनलाइन पर्ची कट पाई।