scriptचिकित्सा मंत्री बोले, कोटा में अब ‘महाकर्फ्यू’ लगाकर सख्ती की जरूरत | corona live update : super curfew is needed in kota said rghu sharma | Patrika News
कोटा

चिकित्सा मंत्री बोले, कोटा में अब ‘महाकर्फ्यू’ लगाकर सख्ती की जरूरत

चिकित्सा मंत्री ने कहा, संसाधनों की कमी हो तो हम बताएं
 

कोटाApr 17, 2020 / 08:46 am

Jaggo Singh Dhaker

चिकित्सा मंत्री बोले, कोटा में सख्ती कर अब 'महाकर्फ्यू' लगाए प्रशासन

चिकित्सा मंत्री बोले, कोटा में सख्ती कर अब ‘महाकर्फ्यू’ लगाए प्रशासन

कोटा. कोटा में कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। अब तक 86 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 2 लोगों की सांसें थम चुकी हैं। इस बीच सवाल उठने लगे हैं कि संक्रमित क्षेत्र में कफ्र्यू लगाए जाने के बाद भी संक्रमण तेजी से कैसे बढ़ गया। पत्रिका की पड़ताल में सामने आया है कि कफ्र्यू वाले क्षेत्र में भी लोगों का मूवमेंट पूरी तरह नहीं रुक पाया। मकबरा थाना क्षेत्र से लोग नदी के रास्ते बाहर जा रहे हैं। संक्रमित क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी भी सर्वे में लगा दी। कोटा में बेकाबू होते हालात पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पत्रिका से बातचीत में कहा, कोटा में Ruthless curfew लगाने के साथ सख्ती करने की जरूरत है। लोगों को घरों में रहने के लिए मानसिक रूप से तैयार करना चाहिए। यदि नहीं माने तो कानूनी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। पत्रिका संवददाता जग्गोसिंह धाकड़ से बातचीत के कुछ अंश प्रस्तुत हैं।
यह भी पढ़ें
कोटा में कोचिंग कर रहा छात्र भरतपुर में आया पॉजिटिव


पत्रिका: कोटा में हालत बेकाबू हो रहे हैं, अब सरकार क्या कदम उठा रही है।

चिकित्सा मंत्री: मुख्यमंत्री खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं, लेकिन वहां के स्थानीय प्रशासन को ज्यादा ठोस कदम उठाने चाहिए। वीसी में बार-बार यही कहा जा रहा है ज्यादा से ज्यादा सैंम्पल लें। सुरक्षा के साथ स्क्रीनिंग तेजी से करें।

पत्रिका: क्या भीलवाड़ा जैसा मॉडल कोटा में लागू करने की जरूरत नहीं है।

चिकित्सा मंत्री: भीलवाड़ा में जो कदम उठाए गए वैसा करने के लिए वीसी में कहा जा चुका है, वहां रूटलेस कन्टेनमेंट कफ्र्यू लगाया गया। वही कोटा में सख्ती से करना चाहिए।

पत्रिका: अब जो हालात हैं उसके लिए आगे क्या कदम उठाएंगे।

चिकित्सा मंत्री: कोटा के हालातों पर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे और ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। कोटा के अधिकारियों से भी बात करेंगे।
Read more : चन्द्रघटा से दो और कोरोना पॉजिटिव मिले


पत्रिका: सर्वे में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संक्रमित हो गई, इसके लिए क्या कहेंगे।

चिकित्सा मंत्री: सर्वे टीम के लिए सुरक्षा इंतजाम करने चाहिए, संसाधनों की कमी नहीं है। आवश्यक दवा अधिग्रहण कर ली गई है। पीपीई किट और अन्य संसाधन चाहिए तो मांग करें तत्काल उपलब्ध कराएंगे।

पत्रिका: चंद्रघटा क्षेत्र में कफ्र्यू के बाद भी लोग बाहर आए और नदी के रास्ते निकलने की कोशिश की, पुलिस के होते ये सब हो रहा है।

चिकित्सा मंत्री: इस मामले में पुलिस को सख्ती करनी चाहिए। कोई नहीं माने तो कानून कार्रवाई करनी चाहिए।

Hindi News / Kota / चिकित्सा मंत्री बोले, कोटा में अब ‘महाकर्फ्यू’ लगाकर सख्ती की जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो