scriptझालावाड़ में भिड़े एक ही समुदाय के दो पक्ष, कोतवाली पर किया पथराव | clashes between two group of same community in Jhalawar | Patrika News
कोटा

झालावाड़ में भिड़े एक ही समुदाय के दो पक्ष, कोतवाली पर किया पथराव

झालावाड़ में फोरलेन से एक धार्मिक स्थल हटाए जाने के विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए और पुलिस पर पथराव कर डाला।

कोटाSep 02, 2017 / 08:55 am

​Vineet singh

Crime In Jhalawar, Crime in Rajasthan, Clashes Between Two Group, Clashes in Community, Jhalawar Police, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News

झालावाड़ में भिड़े एक ही समुदाय के दो पक्ष, कोतवाली पर किया पथराव

झालावाड़ में फोरलेन से धार्मिक स्थल हटाने और ईदगाह में नमाज पढ़ने के मामले में एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गया। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को भी निशाना बना लिया। एक पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आए दूसरे पक्ष पर भीड़ ने कोतवाली में ही पथराव कर दिया। जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए आरएसी बुलानी पड़ी। बलवा और तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 

फोरलेन पर एक धार्मिक स्थल को हटाने और ईदगाह में नमाज पढ़ने का विवाद तूल पकड़ गया। इस मामले में एक समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद के बाद एक पक्ष का रियाज अली थाने में मामला दर्ज करा रहा था। इसी बीच यहां दूसरे पक्ष के लोग रियाज को कोतवाली थाने में देख भड़क गए। जिसके बाद भीड़ ने कोतवाली पर पथराव कर दिया। कुछ लोगों ने थाने पर पथराव करना शुरू कर दिया। इससे थाने में खड़ी एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं थाने की एक खिड़की के कांच टूटे व वायरलेस के तार भी टूट गए।
यह भी पढ़ें

मुकुंदरा हिल्स को आबाद करेंगे रणथंभौर के टाइगर


दूसरे पक्ष ने भी किया पथराव

पहले पक्ष के पथराव करने के कुछ देर बाद दूसरे पक्ष से भी करीब 40-50 लोग थाने के बाहर जमा हो गए और उन्होंने भी कोतवाली पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस मामले में पुलिस ने करीब 15 जनों को नामजद कर 9 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालात को देखते हुए पुलिस ने आरएसी का जाब्ता का बुलाया। इसके बाद लोगों को खदेड़ दिया। कुछ देर बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित, उपअधीक्षक छगनसिंह राठौड़ भी पहुंचे।
यह भी पढ़ें

तोहफाः मोबाइल एप से घर बैठे जमा कीजिए बिजली का बिल, शिकायत भी होंगी दर्ज


पुलिसकर्मी हुए घायल

पथराव के दौरान कोतवाली में मौजूद सब इंस्पेक्टर भवानीशंकर, कांस्टेबल आशीष व राजेश चोटग्रस्त हो गए। इस मामले में सब इंस्पेक्टर के सिर पर चोट लगने के कारण तुरंत अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। कोतवाली पर पथराव मामले में यहां खड़ी टूटी बाइक व शीशे पर पथराव कर इसके कांच टूटने तथा वायरलेस के तार टूटने के मामले में सब इंस्पेक्टर भवानीशंकर ने मामला दर्ज कराया। सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने 9 जनों को गिरफ्तार किया है। एसपी झालावाड़ आनंद शर्मा ने बताया कि ईदगाह पर नमाज अदा करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और उन्होंने कोतवाली पर भी पथराव कर दिया। करीब 30 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा व सरकारी संपत्ति में तोडफ़ोड़ का मामला भी दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Kota / झालावाड़ में भिड़े एक ही समुदाय के दो पक्ष, कोतवाली पर किया पथराव

ट्रेंडिंग वीडियो