scriptकीटनाशक पीने से युवती की मौत | Woman killed by drinking insecticide | Patrika News
जयपुर

कीटनाशक पीने से युवती की मौत

चार दिन पूर्व लापता मिली युवती की कीटनाशक दवा सेवन से मौत हो गई। युवती को शुक्रवार को श्रीगंगानगर इलाज के लिए रैफर किया गया था।

जयपुरFeb 14, 2016 / 06:47 pm

jainarayan purohit

चार दिन पूर्व लापता मिली युवती की कीटनाशक दवा सेवन से मौत हो गई। युवती को शुक्रवार को श्रीगंगानगर इलाज के लिए रैफर किया गया था। पुलिस ने बताया कि चक 18 पी रोही में स्थित एक सरसों के खेत में युवक बलराम तथा युवती पूनम अचेतनावस्था में पड़े हुए मिले थे। युवक बलराम की शुक्रवार को ही मृत्यु हो गई थी। वहीं पूनम को श्रीगंगानगर रैफर किया गया था।

Hindi News / Jaipur / कीटनाशक पीने से युवती की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो