राजे ने कहा कि कुछ काम अधूरे रह गए उनका मलाल है। 5 साल और मिलते तो जिले में समस्याओं को ढूूंढना पड़ता। झालावाड़ में आने पर लोगों को विकास देखकर गर्व होता है। अगर आमजन विकास चाहता है तो जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में जिले की चारों सीटों पर सहयोग किया, उसी प्रकार लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की पूरी 25 सीटें पर प्रत्याशियों को जिताना होगा।
विधायक नरेन्द्र नागर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत का अन्दर 10 गुना बढ़ाना ही प्राथमिकता है। जिले में कांग्रेस किसी भी प्रत्याशी को लाए परचम भाजपा का ही लहराएगा। संचालन जिला महामंत्री हेमन्तसिंह सोजपुर ने किया। सम्मेलन में खानपुर, बकानी, पनवाड़, सारोला, रटलाई, रीछवा, मण्डावर सहित विधानसभा क्षेत्र के पंाचों मण्डलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बाद में राजे ने मंडलवार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी चर्चा की।
कार्यकर्ता सम्मेलन में राजे को विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों ने तलवार भेंट की। इससे पहले राजे का 51 किलो का हार पहनाकर स्वागत किया। शहीद के परिजनों का सम्मान
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान लड़ानिया के शहीद मुकुटबिहारी मीणा के परिजन नजर आए तो उनका मंच पर बुलाकर सम्मान किया। राजे ने शहीद के पिता जगन्नाथ मीणा व भाई शम्भुदयाल मीणा का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो भी प्रत्याशी होगा, उसका समर्थन करेंगे। संासद ने कहा कि जनता के समर्थन से उन्हें बल मिला है। जिले के लोगों ने भाजपा का समर्थन कर पूरे प्रदेश को बता दिया है कि झालावाड़ जिले में केवल राजे का दबदबा है। वहीं सांसद ने विधायक नरेन्द्र नागर व पूर्व विधायक अनिल जैन के साथ हाथ ऊंचा कर कहा कि ये दोनों भाई है इनका पूरा सहयोग करना है