scriptDelhi Election 2025: पार्टियां मुफ्त योजनाओं के वादों की लगा रही झड़ी, Freebies को पूरा करना क्यों नहीं संभव? | free schemes political Parties Delhi Election 2025 freebies budget 2025 aap arvind kejriwal bjp congress yojana allowances | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Election 2025: पार्टियां मुफ्त योजनाओं के वादों की लगा रही झड़ी, Freebies को पूरा करना क्यों नहीं संभव?

Freebies Delhi Election: भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने आज पार्टी के संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी करते हुए कहा कि दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएंगे। वहीं AAP और कांग्रेस ने भी महिलाओं को नगद राशि देने सहित कई दूसरी कई मुफ्त योजनाओं की घोषणा की है।

नई दिल्लीJan 22, 2025 / 07:14 am

Akash Sharma

Delhi Election 2025

Delhi Election 2025

Freebies Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के शीर्ष दावेदारों भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) ने 5 फरवरी को होने वाले हाई-वोल्टेज चुनाव के लिए शहर के लोगों को लुभाने के लिए कई लाभों की घोषणा की है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होना है। तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही AAP ने वोटर्स के लिए कई मुफ्त योजनाओं की घोषणा की है। इसके साथ ही BJP और कांग्रेस ने भी महिलाओं को नगद राशि देने सहित कई दूसरी कई मुफ्त योजनाओं की घोषणा की है। सत्ता में आने के बाद इन वादों को पूरा करना कितना मुश्किल हो सकता है, आइए जानते हैं-
Delhi Elections 2025 BJP Vs AAP Vs Congress
Delhi Elections 2025: BJP Vs AAP Vs Congress


दिल्ली इलेक्शन: भाजपा ने घोषित किए भत्ते

– भाजपा ने घोषणापत्र में महिलाओं पर विशेष जोर दिया गया है और ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत 2,500 रुपये मासिक सहायता का वादा किया गया है।
-भाजपा ने अपने घोषणापत्र में ‘मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना’ के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को 21,000 रुपये और छह पोषण किट देने की भी घोषणा की।

– भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘संकल्प पत्र’ का अनावरण किया और कहा कि यह घोषणापत्र भाजपा द्वारा आप के कल्याण-केंद्रित शासन मॉडल को टक्कर देने का सीधा प्रयास दर्शाता है। नड्डा ने कहा कि यह “विकसित दिल्ली” की नींव का काम करेगा।
– पार्टी ने गरीब वर्ग के लिए 500 रुपये में LPG सिलेंडर और होली तथा दिवाली पर एक मुफ्त सिलेंडर देने का भी वादा किया है।

– भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी करते हुए कहा कि दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएंगे।
– भाजपा ने कहा कि वह 60 से 70 वर्ष की आयु के लोगों के लिए वरिष्ठ नागरिक पेंशन को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये करेगी ; तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, दिव्यांगों और निराश्रितों के लिए पेंशन को 2,500 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करेगी।

दिल्ली चुनाव: AAP की ओर से मुफ्त में दी जाने वाली सुविधाएं

– भाजपा के महिला-समर्थक उपायों, जिनमें ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता देना भी शामिल है, का लक्ष्य आप का 2,100 रुपये का चुनावी वादा है।
– आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिसंबर में घोषणा की थी कि 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को संजीवनी योजना नामक नई योजना के तहत सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा।
– अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में यह भी घोषणा की कि अगर आप दिल्ली में सत्ता में लौटती है तो रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) को निजी सुरक्षा गार्ड रखने के लिए पैसा दिया जाएगा।
– दिसंबर में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में ऑटो चालकों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की थी । इनमें से प्रमुख गारंटी में बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये और 10 लाख रुपये का जीवन बीमा शामिल है।
– नवीनतम चुनावी घोषणापत्र में अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली में किरायेदारों को मुफ्त बिजली और पानी योजना के दायरे में लाने का वादा किया।

कांग्रेस ने की ये घोषणाएं-

– कांग्रेस ने बेरोजगार युवकों को 8,500 रुपये हर महीने देने का वादा किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य बीमा योजना (Health Insurance) के तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का वादा किया है।
– कांग्रेस ने सत्ता में आने पर महिलाओं को 2500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। साथ ही दिल्‍लीवासियों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा किया है।

– इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने कहा कि सरकार बनने पर सत्ता में आने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर देगी।

मुफ्त योजनाओं के वादे पूरा करना क्यों है चुनौती?

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आम आदमी पार्टी (आप) हर महिला को 2,100 रुपये हर महीने देती है तो वर्ष 2026 के बजट (Budget) में 10,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। BCC से बात करते हुए आर्थिक मामलों के जानकार शरद कोहली कहते हैं, “मुफ्त की योजनाओं का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि लोग आज के छोटे फायदे के लिए कल का बड़ा नुकसान कर रहे हैं। पहले योजनाएं आने वाली 2-3 पीढ़ियों को ध्यान में रखकर बनतीं थी, अब ऐसा नहीं हो रहा है। मुफ्त की योजनाओं की वजह से पहली बार दिल्ली का बजट नुकसान में जा सकता है, जो हमेशा सरप्लस रहता था। इसके साथ ही ET की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में हर साल 3,600 करोड़ बिजली सब्सिडी, 200 करोड़ पानी सब्सिडी और बस यात्रा पर 70 करोड़ की सब्सिडी दी जा रही है। बता दें कि साल 2024-25 के लिए दिल्ली का बजट 78, 800 करोड़ पेश किया गया था।”
ये भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar: फलोदी सट्टा बाजार का दिल्ली चुनाव नतीजों पर अनुमान होगा सच? महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में हुआ था ये हाल

दिल्ली चुनाव 2025 कार्यक्रम

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी। दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला है। इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस का लक्ष्य आप को लगातार तीसरी बार सत्ता में आने से रोकना है।

Hindi News / National News / Delhi Election 2025: पार्टियां मुफ्त योजनाओं के वादों की लगा रही झड़ी, Freebies को पूरा करना क्यों नहीं संभव?

ट्रेंडिंग वीडियो