विश्व कैंसर दिवस: कैंसर को शिकस्त दे जीती जिंदगी की जंग, जानिए इसके लक्षण और बचाव
रिकॉर्डस का बनाया रिकॉर्ड
मेंटल मैथ इक्वेशन में एक साथ चार नेशनल रिकॉर्ड हासिल करने वाली भव्या का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स में सबसे कम उम्र की सबसे तेज गणितज्ञ के रूप में दर्ज किया गया। लिम्का की चीफ एडिटर विजया घोष ने हाल ही उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।
लाेगों के घर बनाने का सपना कहीं रह न जाए अधूरा, भारत के विकास पर भी लगा ब्रेक
दो घंटे करती है प्रेक्टिस
भव्या ने बताया कि वह सोने से पहले दो घंटे मैथ इक्वेशन सॉल्व करती है। बड़ी बहन चारवी दाधीच स्टॉप वॉच और लेपटॉप लेकर उनकी टाइमिंग और एक्युरेसी आंकती है। इसके बावजूद कक्षा 6 की छात्रा भव्या की पहली पसंद इंगलिश लिटरेचर है। वह अंग्रेजी में कहानियां भी लिखती है। पिता रेलवे में इंजीनियर हैं और मां इंग्लिश की व्याख्याता।