भामाशाहमंडी न्यूज़: धान मंदा, सोयाबीन तेज, 110000 कट्टे रही विभिन्न कृषि जिंसों की आवक, जानें Mandi Bhav
खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन) : सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2255, चंबल 2205, सदाबहार 2060, लोकल रिफाइंड 1965, सोयुग गोल्ड 2050, दीप ज्योति 2080, सरसों स्वास्तिक 2380, अलसी 2205। मूंगफली : ट्रक 2710, स्वास्तिक निवाई 2390, कोटा स्वास्तिक 2360, सोना सिक्का 2710 रुपए प्रति टिन। वनस्पति घी : स्कूटर 1990, अशोका 1990 रुपए प्रतिटिन। चीनी: 3830 से 3880 प्रति क्विंटल। देसी घी: मिल्क फूड 8100, कोटा फ्रेश 8000, पारस 8040, नोवा 8200, अमूल 8550, सरस 8450, मधुसूदन 8580 रुपए प्रतिटिन। चावल व दाल: बासमती चावल 8000-9000, मूंग दाल 8500-9000, मूंग मोगर 9000-9700, उड़द दाल 9300-10200, उड़द मोगर 10500-12500, तुअर दाल 10500-15500, चना दाल 7900-8100, मसूर दाल 7000-7300 रुपए क्विंटल रहे।कोटा सर्राफा : सोने चांदी के भावों में तेजी
सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने व चांदी के भावों में तेजी रही। चांदी के भाव 400 रुपए की तेजी के साथ 90400 प्रति किलो और कैडबरी सोने के भाव 300 रुपए तेजी के साथ प्रति 10 ग्राम 78900 रहे। शुद्ध सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 79300 रहे।