बस में बुकिंग फुल, ट्रेन में नो-रूम
रक्षाबंधन 19 अगस्त को है, लेकिन उससे पहले 15 अगस्त को भी छुट्टी रहेगी और फिर सप्ताहांत यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार आ जाएगा। वीकेंड और छुट्टी मिलने के कारण इस दरम्यान बसों में बुकिंग फुल हो गई हैं और कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बन गई है।गैस जलाने के लिए अब भरना होगा बिल, बिना सिलेंडर के जलेगा चूल्हा, बिजली बिल की तरह होगा भुगतान
कोचिंग स्टूडेंट्स नहीं जा पा रहे, पेरेंट्स आ रहे कोटा
कई कोचिंग में इस दौरान टेस्ट होने से स्टूडेंट्स अपने घर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में कई स्टूडेंट्स ने पेरेंट्स को कोटा बुला लिया है। ताकि छुट्टियों में वे पेरेंट्स संग कोटा और आसपास के डेस्टिनेशन घूम सके, क्योंकि इसके बाद दिवाली पर ही छुट्टी मिलेगी।कोटा व आसपास खूब जगह हैं खास
ईको टूरिज्म : रिवर फ्रंट, ऑक्सीजोन सिटी पार्क रिलीजियस सर्किट : श्रीमथुराधीश मंदिर, मां त्रिकुटा धाम, शिवपुरी धाम, कर्णेश्वर महादेव, कंचन धाम एडवेंचर एंड ट्रेकिंग : चंबल सफारी, गेपरनाथ महादेव, गरडिया महादेवIRCTC ने तीर्थयात्रा का जारी किया नया प्लान, यात्री करेंगे 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानें कितना देना होगा किराया
देश के टॉप डेस्टिनेशंस
- उदयपुर
- लोनावला
- जयपुर
- ऊटी
- कोडाइकनाल
- मुन्नार
- गोआ
- महाबलेश्वर
- वाराणसी
- पुरी
प्रदेश के टॉप 5 डेस्टिनेशंस
- माउंट आबू
- कुंभलगढ़
- जवाई, पाली
- जोधपुर
- जैसलमेर
टॉपिक एक्सपर्ट
कोटा में पर्यटन के लिए सब कुछजयपुर, भीलवाड़ा और मध्यप्रदेश के कुछ शहरों से कई वीमन ग्रुप किटी पार्टी मनाने कोटा का पैकेज ले रही हैं। मिनीकेशन को देखते हुए होटल संचालक कई आकर्षक बजट पैकेज दे रहे हैं। कोटा में पर्यटन के लिए सब कुछ हैं। यहां ईको, वाइल्ड, रूरल, रिलीजियस हर तरह का टूरिज्म है। जल्द ही मुकुंदरा एवं रामगढ़ अभयारण्य में बाघ आने से कोटा के पर्यटन को पंख लगेंगे।