कपड़े उतरवा लिए और जमकर धुनाई की। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।यहां ग्रामीणों ने बताया किस्मैकचियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस परेशानी से नैनवां थाना पुलिस को भी अवगत करा दिया, लेकिन गंभीरता नहीं बरत रही। जिनके साथ मारपीट की गई उनकी संख्या चार बताई गई है। इस मामले में नैनवां थानाधिकारी लखनलाल मीणा ने बताया कि सुबह पुलिस टीम भेजकर मामले की जानकारी कराएंगे। स्मैकचियों की धरपकड़ की जाएगी।
आखिर पुलिस चुप क्यों?
जिस तरह स्मैकचियों के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, वहीं पुलिस की चुप्पी लोगों के लिए परेशानी खड़ी करने वाली साबित हो रही है।
वह लगाते रहे गुहार
मारपीट करने के दौरान युवक छोड़ देने की गुहार लगाते रहे। कुछ युवक स्मैकची नहीं होकर मंदिर आने की बात कह रहे थे। हालांकि कस्बे के युवकों ने सभी के साथ मारपीट की।