अब सीधे थानों में दर्ज नहीं होगी दहेज उत्पीड़न की FIR, पहले फैमिली वेलफेयर कमेटी करेगी जांच
जान लेने पर था अमादा तलवार के एक ही वार में गोविंद ने देवीलाल का हाथ काट डाला, लेकिन इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने दूसरा वार कर देवीलाल के बाएं हाथ की हथेली कट डाली, लेकिन तब तक पति पर हुए अचानक हमले से देवीलाल की पत्नी संभल चुकी थी और उसने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। लोगों को घर की ओर आता देख गोविंद भाग निकला। घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मकान के बाहर एकत्रित हो गई। इधर, पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी।चेहरा चमकाने के लिए भाजपाइयों की धक्का-मुक्की ने ली रिटायर्ट टीचर की जान
दोनों साथ करते थे काम पुलिस के अनुसार हमलावर गोविंद और घायल देवलाल दोनों प्रोपर्टी का काम करते है। आपस में दलाली व अन्य काम भी साथ करते हैं। ऐसे में इनके बीच विवाद क्या है इसका पता घायल के पर्चा बयान होने पर ही स्पष्ट होगा। जानकारी के अनुसार घायल का वर्तमान में कोटा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां पर उसका ऑपरेशन किया गया। उसके होश में आने के बाद ही पुलिस उससे पूछताछ करेगी।