scriptराजस्थान के 17 जिलों के यूथ के लिए बड़ी खबर यहां से आई | Agniveer Army Recruitment, Army Recruitment, Indian Army, Air Force, T | Patrika News
कोटा

राजस्थान के 17 जिलों के यूथ के लिए बड़ी खबर यहां से आई

अग्निवीर सेना भर्ती 1 जुलाई से, 17 जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे

कोटाJun 12, 2023 / 10:21 pm

Ranjeet singh solanki

राजस्थान के 17 जिलों के यूथ के लिए बड़ी खबर यहां से आई

राजस्थान के 17 जिलों के यूथ के लिए बड़ी खबर यहां से आई

कोटा . जिले में 1 से 8 जुलाई को प्रस्तावित अग्निवीर सेना भर्ती श्रीनाथपुरम स्टेडियम में की जाएगी। जिसमें 17 जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। सेना भर्ती के लिए सोमवार को अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा, सेना भर्ती निदेशक कर्नल इन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने मौका निरीक्षण कर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया। एडीएम ने बताया कि भर्ती के समय इंदिरा रसोई की व्यवस्था भी स्टेडियम में रहेगी। अभ्यर्थियों को बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से आने जाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था रहेगी।
सेना भर्ती निदेशक ने बताया कि 26 जून से स्टेडियम को भर्ती तैयारियों के लिए आरक्षित कर दिया जाएगा। आम नागरिकों का 8 जुलाई तक प्रवेश बंद रहेगा। 8 जुलाई को सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा। इस अवसर पर यूआईटी की उप सचिव भावना सिंह, उप पुलिस अधीक्षक हरिराज सिंह खरेड़ा, जिला परिवहन अधिकारी अरविन्द सिंह, प्रवर्तन अधिकारी संध्या सिन्हा, उप निदेशक डीओआईटी आरती, नगर निगम से सहायक अभियंता सचिन यादव, एडीओ राजेश मीना सहित चिकित्सा, रोडवेज विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
सिंथेटिक ट्रैक पर होगी दौड़
इस बार सेना भर्ती की दौड़ सिंथेटिक ट्रैक पर होगी। जिसके लिए अभ्यर्थियों को स्पोर्ट शूज पहनकर आने होंगे।

Hindi News / Kota / राजस्थान के 17 जिलों के यूथ के लिए बड़ी खबर यहां से आई

ट्रेंडिंग वीडियो