जिंदा जल गया चारपाई पर सो रहा युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
ड्रोन रखेगा पटरियों पर नजर पटरियों की सुरक्षा के लिए पूरे इलाके पर नजर रखने के लिए रेलवे ने पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल शुरू किया है। डबल्यूसीआर जोन में सेफ्टी के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल शुरू किया गया है। जिसे न्यू कटनी जंक्शन में एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन में तैनात किया गया है। इसी तरह कोटा समेत जोन के तीनों मंडलों में जीपीएस ट्रेक्स टेक्नॉलाजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। सघन यातायात वाले रेलमार्गों पर ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम जैसी नई तकनीकों का उपयोग भी किया जा रहा है। वहीं लोको पायलटों को सिमूलेटर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
6 साल बाद घर लौटेगी कोटा ट्रिपल आईटी, आईएल की बिल्डिंग में शुरु होंगी क्लास
रेल पटरी की नमी तक जांची गई इसके अलावा अधिकारी एवं कर्मचारी दिन एवं रात में आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। रेल संरक्षा से जुड़े सभी उपकरणों की जांच की जाएगी। अभियान में रेलवे के इंजीनियरिंग, यांत्रिक, विद्युत तथा सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को शामिल किया गया है। एक-एक पटरी की नमी तक जांची जा रही है ताकि तेज रफ्तार ट्रेन इस ट्रेक पर फिसलन का शिकार ना हो जाएं।