href="https://www.patrika.com/kota-news/rto-flying-squad-illegal-income-1-1692727/" target="_blank" rel="noopener">आरटीओ उड़नदस्ते की एक रात की कमाई सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
अब खुलेंगे आरोपियों के लॉकर एसीबी टीम ने बताया कि पकड़े सभी कर्मचारियों व एक दलाल समेत निरीक्षक के बैंक लॉकर की भी जांच की जाएगी। क्योंकि इतना बड़ा लेनदेन रोज होता है तो जरूर काली कमाई का बड़ा हिस्सा इन लोगों ने लॉकर में छिपा कर रखा होगा। इसके साथ ही इन लोगों के इन्वेस्टमेंट भी जांचे जाएंगे। इतना ही नहीं ट्रकों से अवैध वसूली के इस लेन-देन में शामिल अधिकारियों को भी ट्रेस किया जा रहा है।जनता की अदालत ने सरकार को सुनाया ऐसा फैसला, नहीं माना तो भाजपा की हार हो जाएगी तय
कोटा में जातरू बनकर की थी रैकी एसीबी की टीम ने कोटा में भी 5 अगस्त को परिवहन विभाग के दो उप निरीक्षक गार्ड व दलाल समेत 7 जनों को रंगे हाथों पकड़ा था। बूंदी रोड पर की गई कार्यवाही के दौरान एसीबी टीम ने जातरू बनकर रैकी की थी। ट्रकों में खलासी बनकर बैठी एसीबी टीमठाकुर चंद्रशील ने बताया कि शिकायतों का सत्यापन करने के लिए एसीबी की टीम ने मार्च से ही तैयारी कर रही थी। टीम के सिपाही ट्रक चालकों के साथ माथे पर साफी बांधकर खलासी के रूप में बैठे थे। टीम ने ही चालकों की रकम पर कैमिकल लगाकर दिए थे। जिसे चालकों द्वारा परिवहन विभाग के कर्मचारियों को देने पर रंगे हाथों पकड़ा।