scriptJEE Main 2025 : जनवरी सेशन के एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 22 से होगी शुरू | JEE Main 2025, Admit card for January session released, exam will start from 22 | Patrika News
कोटा

JEE Main 2025 : जनवरी सेशन के एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 22 से होगी शुरू

देश-विदेश के 331 शहरों में होगी परीक्षा, बायो ब्रेक पर होगी परीक्षार्थियों की जांच

कोटाJan 18, 2025 / 07:10 pm

shailendra tiwari

JEE Main 2025
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित जेईई मेन जनवरी सेशन के एडमिट कार्ड शनिवार दोपहर जारी कर दिए गए। परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होगी। 30 जनवरी तक पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड 11 शिफ्टों में देश-विदेश के 331 शहरों में परीक्षा होगी। 22 से 29 जनवरी के मध्य 10 शिफ्टों में बीई बीटेक व 30 जनवरी को एक शिफ्ट में बीआर्क की परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
विद्यार्थियों के लिए एडवांस सिटी इंटीमेशन पांच दिन पूर्व जारी कर दिए गए थे। अभी 22, 23 व 24 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। इसके बाद 28 व 29 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। इसके बाद 30 जनवरी को बीआर्क की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे।
आधा घंटे पहले प्रवेश होंगे बंद

परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी। प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बाएं हाथ के अंगूठे का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा। विद्यार्थी को इस प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे। विद्यार्थी अपने साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ, सेल्फ डिक्लरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, पानी की पारदर्शी बोतल लेकर जानी होगी।
इनकी अनुमति नहीं

विद्यार्थियों को आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी या मोबाइल से लिए हुए फोटो से एंट्री नहीं दी जाएगी। विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी।
रफ शीट उपलब्ध होगी

विद्यार्थियों को रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी, जो नाम व रोल नम्बर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटानी होगा। ऐसा नहीं करने पर उनकी रेस्पोंस शीट चेक नहीं की जाएगी। साथ ही, विद्यार्थी को परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र एवं सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म को भी दिए गए नियत स्थान पर छोड़ना होगा।
दिव्यांग को मिलेगा एक घंटे का अतिरिक्त समय

दिव्यांग स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जाएगा। साथ ही, इन्हें स्क्राइब एनटीए से ही दिया जाएगा। गाइड लाइन में स्पष्ट किया गया है कि जब-जब भी परीक्षा के दौरान विद्यार्थी बायो ब्रेक के लिए जाता है तो उसकी जांच होगी। इसमें मेटल डिटेक्टर जांच भी शामिल है। कोई भी विद्यार्थी यदि नकल करते हुए या अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसे तीन वर्ष के लिए परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है। आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाता है और सीबीआई तक जांच दी जा सकती है।
आधार नहीं होने पर देना होगा डिक्लरेशन

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया जिन विद्यार्थियों ने जेईई मेन आवेदन के दौरान आधार नंबर से आवेदन नहीं किया है। उन्हें प्रवेश पत्र के दिए गए अंडरटेकिंग को भरकर साथ में ले जाना होगा। साथ ही, उन्हें ये अंडरटेकिंग परीक्षा के समय दिखाकर ही प्रवेश दिया जाएगा। जिस पर एनटीए स्पेशल परीक्षक के सिग्नेचर कर वही जमा करवानी होगी।

Hindi News / Kota / JEE Main 2025 : जनवरी सेशन के एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 22 से होगी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो