‘शूटर थानेदार झुक के बात करता, डीएसपी सैल्यूट करता’ पीड़ित छात्र ने बताया कि जब वह साइकिल से घर लौट रहा था, तभी तीन लड़कों ने रास्ते में उसे रोक लिया। आरोपियों ने उसे धक्का देकर गिराया, फिर मारपीट शुरू कर दी। एक लड़के के हाथ में चाकू था, जिससे उसने घायल कर दिया। इससे बाएं पैर में गंभीर चोट आई है। उसका उपचार किया गया। हमलावरों ने छात्र से पैसे भी लूट लिए। इस दौरान एक आरोपी ने मारपीट का वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम आईडी ‘लकी नरवाल’ से अपलोड कर दिया। इसमें एक पंजाबी गाना ‘शूटर थानेदार झुक के बात करता, डीएसपी सैल्यूट करता’ लगाया।
मदद के लिए शोर मचाया तो छोड़ भागे पीडि़त छात्र ने बताया कि हमलावरों ने उसे मारते हुए डराया, जब उसने मदद के लिए शोर मचाया तो आरोपी उसे छोड़ कर भाग गए। छात्र ने किसी तरह वहां से चौराहे तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन फिर से आरोपी लड़कों ने उसे पकड़ लिया। वहां भीड़ जमा होने पर वे उसे छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित छात्र ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।