scriptJEE-Advanced result released: जेईई-एडवांस्ड में कोटा कोचिंग के 4 स्टूडेंट्स टॉप-10 में | 4 students of Kota Coaching in Top-10 in JEE-Advanced | Patrika News
कोटा

JEE-Advanced result released: जेईई-एडवांस्ड में कोटा कोचिंग के 4 स्टूडेंट्स टॉप-10 में

आईआईटी गुवाहाटी ने रविवार को देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का परिणाम जारी कर दिया। परिणामों में एक बार फिर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने श्रेष्ठता साबित की है। अब तक देखे गए परिणामों में टॉप-10 में एलन के 4 स्टूडेंट्स शामिल हैं।
 

कोटाJun 18, 2023 / 10:41 am

Abhishek Gupta

JEE-Advanced result released: जेईई-एडवांस्ड में कोटा कोचिंग के 4 स्टूडेंट्स टॉप-10 में

JEE-Advanced result released: जेईई-एडवांस्ड में कोटा कोचिंग के 4 स्टूडेंट्स टॉप-10 में

कोटा. आईआईटी गुवाहाटी ने रविवार को देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का परिणाम जारी कर दिया। परिणामों में एक बार फिर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने श्रेष्ठता साबित की है। अब तक देखे गए परिणामों में टॉप-10 में एलन के 4 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इनमें राघव गोयल ने ऑल इंडिया रैंक-4, प्रभव खंडेलवाल ने ऑल इंडिया रैंक-6, मलय केडिया ने ऑल इंडिया रैंक 8 और नागिरेड्डी बालाजी ने ऑल इंडिया रैंक 9 प्राप्त की है। इसके साथ ही कोटा में खुशियों के ढोल बज गए।
आईआईटी गुवाहाटी की ओर से इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड 4 जून को दो पारियों में यह परीक्षा देश के 221 परीक्षा शहरों में आयोजित हुई थी। परिणाम के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी की। इस वर्ष पिछले 11 वर्षों के मुकाबले सर्वाधिक 1 लाख 90 हजार विद्यार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था। जेईई-एडवांस्ड का परिणाम जारी होने के बाद आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग 19 जून से 31 जुलाई के मध्य 6 राउंड में होगी। काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 35 जीएफटीआई सहित 116 कॉलेजों की 700 से अधिक कॉलेजज ब्रांचेज को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना होगा।
राघव गोयल ने जेईई एडवांस्ड 2023 में ऑल इंडिया रैंक 04 हासिल की

राघव गोयल ने जेईई एडवांस्ड 2023 में ऑल इंडिया रैंक 04 हासिल की है। एलन क्लासरूम स्टूडेंट राघव अब आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करने के बाद स्टार्ट अप शुरू करना चाहता है। इसके अलावा वो मैथ्स सब्जेक्ट को भी एक्सप्लोर करना चाहता है। राघव ने अपना की ऑफ सक्सेस शेयर करते हुए बताया कि मैं जो भी करता हूं, इंटरेस्ट लेकर ही करता हूं। वो चाहे पढ़ाई हो, स्पोर्ट्स हो या फिर कुछ और एक्टिविटी। मेरा शुरू से विजन क्लीयर था कि आईआईटी मुम्बई में एडमिशन लेना है और जेईई की तैयारी के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेना मेरे लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। क्योंकि यहां फैकल्टीज सपोर्टिव होने के साथ काफी एक्सपीरियंस्ड है। बदलते पेपर पैटर्न के अनुसार तैयारी कराने का उन्हें लंबा अनुभव है जो कि स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार साबित होता है। मैंने 10वीं कक्षा 99.4 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा इसी साल 97.4 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। आईएनएमओ, आईएनएओ, आईएनपीएचओ एवं आईएनसीएचओ क्वालिफाई कर चुका हूं। जोर्जिया में आयोजित आईओएए में भारत का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मैडल और बेस्ट सॉल्युशन टू द मोस्ट चैलेन्जिंग प्रॉब्लम का अवार्ड हासिल कर चुका हूं। पिछले दिनों मेरा चयन टोक्यो में आयोजित होन जा रहे आईपीएचओ में हुआ है। मैं भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहा हूं। इसके अलावा एनटीएसई स्कॉलर भी हूं।

Hindi News / Kota / JEE-Advanced result released: जेईई-एडवांस्ड में कोटा कोचिंग के 4 स्टूडेंट्स टॉप-10 में

ट्रेंडिंग वीडियो