script#sehatsudharosarkar: कोटा में डेंगू से एक ही दिन में 4 लोगों की मौत, 47 नए रोगी भर्ती | 4 patients died on the same day from dengue in Kota | Patrika News
कोटा

#sehatsudharosarkar: कोटा में डेंगू से एक ही दिन में 4 लोगों की मौत, 47 नए रोगी भर्ती

कोटा में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालत इस कदर भयावह हैं कि एक ही दिन में 4 मरीजों की मौत हो गई।

कोटाOct 27, 2017 / 09:57 am

​Vineet singh

50 people died in kota, Healthcare in India, Healthcare in Rajasthan, National health mission, sehatsudharosarkar, Negligence in Treatment, JK Lone Hospital, Kota Hospital, Ventilator, Patient Death in MBS, Swine Flu, Dengu, Death of Swine Flu Patient, Swine Flu in Kota, Swine Flu in Rajasthan, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News

4 patients died on the same day from dengue in Kota

कोटा संभाग में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार के दिन ही 4 और मरीजों की डेंगू से मौत हो गई। प्राईवेट हॉस्पिटल में भर्ती श्रमिक कॉलोनी बारां निवासी 14 वर्षीय अंकित उर्फ आशु पुत्र राकेश की डेंगू की चपेट में आकर मौत हो गई। वहीं केशवपुरा निवासी 62 वर्षीय छीतरलाल पुत्र छोगा लाल की भी निजी चिकित्सालय में मौत हो गई। इस बीमारी की चपेट में आकर तलवंडी के निजी अस्पताल में कोटा निवासी मांगी बाई व शिवचरण का दम भी टूट गया।
यह भी पढ़ें

ताजमहल का निर्माण रुकवाना चाहते थे राजा जयसिंह, शाहजहां के फरमानों से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

अब तक हुई 50 लोगों की मौत

कोटा संभाग में अब तक डेंगू से 50 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं स्वाइन फ्लू से अब तक 24 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. लवानिया ने बताया कि गुरुवार को डेंगू के 47 मामले सामने आए हैं, जिसमें 35 मामले कोटा के, 7 बारां, 6 बूंदी व 1 मामला चित्तौड़ का है।
यह भी पढ़ें

कोटा विश्वविद्यालयः मौत के बाद दर्ज हुई ‘बहू-बेटों’ को नौकरी देने के फर्जीवाड़े की रिपोर्ट, पूर्व कुलपति मधुसूदन शर्मा समेत 18 नामजद


कागजों में गड़बड़

कागजों में हो रहा गड़बड़झाला लगातार सामने आ रहा है। एमबीएस चिकित्सालय, जेकेलोन व न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब तक आउटडोर व इनडोर में 1361 इलाइजा पॉजीटिव आए हैं, जबकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में केवल 1104 मामले ही बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

नोटबंदी के बाद सरकार ने बनाई ये घातक प्लानिंग, कभी भी हो सकती है लागू


एक्पर्ट बोले- एलाइजा सुविधा बढ़ाएं या कार्ड टेस्ट मानें

वहीं इस मामले में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भी आवाज उठाना शुरू कर दिया है। डॉ. के श्रंगी ने कहा कि कार्ड टेस्ट से डेंगू लक्षण मिल जाते हैं। यदि सरकार कार्ड टेस्ट नहीं मानती तो एलाइजा कन्फर्म के लिए सुविधा उपलब्ध कराए। वहीं डॉ. बीसी तैलंग ने कहा कि फीवर पर मरीज का कार्ड टेस्ट करने पर डेंगू लक्षण पता चल जाते है।इन्हें भी डेंगू ग्रस्त मान सकते हैं। जबकि डॉ. रूपेश पंवार का कहना है कि कार्ड टेस्ट एलाइजा का ही पार्ट है। एलाइजा सिर्फ सेन्ट्रल लैब में है। सरकार सुविधा बढ़ाए या निजी रिपोर्ट माने।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस शहर में अचानक जारी हुआ अलर्ट, पुलिस ने संभाली कमान और कर डाला लाठीचार्ज


ये तलाश रहे बचने के रास्ते

मेडिकल कॉलेज न्यू हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनोज सलूजा कहते हैं कि कार्ड टेस्ट में डेंगू के प्रारंभिक लक्षण मिलते हैं, एलाइजा में कन्फर्म होता है। सरकार कार्ड टेस्ट को नकार नहीं रही है। वहीं एमबीएस हॉस्पिटल के मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. निर्मल शर्मा कहते हैं कि कार्ड टेस्ट तुरंत रिजल्ट देने वाला है, इलाज तो शुरू किया जा सकता है लेकिन इसमें फाल्स रिजल्ट आने संभावना होती है। ऐसे में पॉजीटिव आने पर इसे एलाइजा से कन्फर्म किया जाना चाहिए।

Hindi News / Kota / #sehatsudharosarkar: कोटा में डेंगू से एक ही दिन में 4 लोगों की मौत, 47 नए रोगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो