एक दिन में ही कोटा में आए 22 नए कोरोना पॉजिटिव दवाइयां व उपकरण जब्तटीम ने क्लीनिक से मरीजों को दी जाने वाली यूज्ड दवाइयां, उनके खाली कार्टून, सिरिंज, एक दर्जन बोतलें, ब्लड प्रेशर नापने का उपकरण, स्टेथोस्कोप, नेबुलाइजर मशीन, ड्रिप चढ़ाने का सामान स्टैंड व अन्य सामान जब्त कर क्लीनिक को सीज कर दिया। पुलिस ने झोलाछाप को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर दिया।
टीम में औषधि नियंत्रण अधिकारी रोहिताश नागर, निशांत बघेरवाल, उमेश मुखीजा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. निधि सक्सेना, नायब तहसीलदार अनिता सिंह, अमित शर्मा, यश शर्मा, हैड कांस्टेबल श्रीमनलाल मीणा मौजूद रहे।