scriptझोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर छापा, सीज | action against fake clinic in kota | Patrika News
कोटा

झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर छापा, सीज

पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में लिया
 

कोटाApr 24, 2020 / 09:29 pm

Jaggo Singh Dhaker

sssssssssssssss.jpg

,,

कोटा. शहर में कोरोना की आड़ में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। चिकित्सा विभाग व औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने शुक्रवार को किशोरपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर बंजारा कॉलोनी साजीदेहड़ा स्थित झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा मारा तो मामला उजागर हुआ। टीम ने क्लिनिक को सीज कर दिया।
ड्रग टीम के सदस्यों ने बताया कि झोलाछाप मोहम्मद यूसुफ अंसारी लॉकडाउन में भी शटर बंदकर घर के अंदर से क्लीनिक चला कर मरीजों का इलाज कर रहा था। जब उससे चिकित्सा अभ्यास करने संबंधित दस्तावेज मांगे तो उसने मना कर दिया। पीपीई किट पहन कर ड्रग विभाग की टीम का एक सदस्य अंदर पहुंचा तो चौंकाने वाले हालात मिले। क्लीनिक के अंदर दो बेड पर मरीजों का इलाज किया जा रहा था। टीम को देखकर मरीज भाग गए।
एक दिन में ही कोटा में आए 22 नए कोरोना पॉजिटिव

दवाइयां व उपकरण जब्त
टीम ने क्लीनिक से मरीजों को दी जाने वाली यूज्ड दवाइयां, उनके खाली कार्टून, सिरिंज, एक दर्जन बोतलें, ब्लड प्रेशर नापने का उपकरण, स्टेथोस्कोप, नेबुलाइजर मशीन, ड्रिप चढ़ाने का सामान स्टैंड व अन्य सामान जब्त कर क्लीनिक को सीज कर दिया। पुलिस ने झोलाछाप को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर दिया।
टीम में औषधि नियंत्रण अधिकारी रोहिताश नागर, निशांत बघेरवाल, उमेश मुखीजा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. निधि सक्सेना, नायब तहसीलदार अनिता सिंह, अमित शर्मा, यश शर्मा, हैड कांस्टेबल श्रीमनलाल मीणा मौजूद रहे।

Hindi News / Kota / झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर छापा, सीज

ट्रेंडिंग वीडियो