रोड पर लग गया जाम
झगड़े के कारण कोटा के कैथून रोड पर जाम लग गया। लोग रुक-रुकर लड़ाई देखने लगे। घटना में महिला समेत दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए। इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे कोटा रेफर कर दिया गया है।
राजस्थान में सनसनीखेज घटना, पार्टी करा रहे दोस्त को ही मार डाला, जानें पूरा मामला
चचेरे भाइयों के बीच विवाद
पुलिस के अनुसार, झगड़ा करने वाले इमरान हुसैन और मोहम्मद इरफान रिश्ते में चचेरे भाई हैं। दोनों के बीच मकान और दुकान पर कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया।
कानूनी कार्रवाई शुरू
मारपीट में इमरान हुसैन, मुस्तफा, मुख्तार, और शबीना घायल हुए। वहीं, दूसरे पक्ष से मोहम्मद इरफान, साबिर, अनवर, मदार, और जमाल मोहम्मद को चोटें आईं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियार से हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।