पहला दिन
आइटी एवं टेक्नोलॉजी समिट होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे। एमपी मोबिलिटी एक्सपो, सेंट्रल इंडिया फेब्रिक एवं फैशन एक्सपो, एमपी लिगेसी पवेलियन की गतिविधियां व बी-टूबी मीटिंग्स भी समानांतर चलेंगी।दूसरा दिन
सीएम उद्योगपतियों एवं निवेशकों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। प्रवासी एमपी समिट, इन्फ्रॉस्ट्रक्चर एंड अर्बन डेवलपमेंट समिट और टूरिज्म समिट, एमएसएमई तथा स्टार्ट-अप समिट, माइनिंग समिट, ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा समिट भी होंगी। दिनभर में छह थीमेटिक सेशन होंगे।ये भी पढ़ें: 101 देशों के झंडे पहचानती है 2 साल की होनहार आरना, डेढ़ साल की उम्र में बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड