scriptइस बार खास होगा 24-25 फरवरी, पीएम मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का शुभारंभ | Global Investor Summit 2025 in Bhopal MP on 24 February know two days complete schedule | Patrika News
भोपाल

इस बार खास होगा 24-25 फरवरी, पीएम मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का शुभारंभ

Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होगी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025, देशी-विदेशी 20 हजार से ज्यादा निवेशक होंगे शामिल, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे दो दिवसीय GIS 2025 का शुभारंभ

भोपालDec 29, 2024 / 12:08 pm

Sanjana Kumar

global Investors summit 2025
Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआइएस-2025) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में होगी। दो दिवसीय आयोजन का पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को शुभारंभ करेंगे। 20 हजार निवेशक हिस्सा लेंगे। इनके अलावा 25 देशों से 1000 विदेशी निवेशक भी आएंगे।
इसमें औद्योगिक ईको-सिस्टम, निवेश की संभावनाओं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समग्रता से प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें एसीएस डॉ. राजेश राजौरा समेत अन्य अफसरों से चर्चा के बाद स्थान तय किया।

पहला दिन

आइटी एवं टेक्नोलॉजी समिट होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे। एमपी मोबिलिटी एक्सपो, सेंट्रल इंडिया फेब्रिक एवं फैशन एक्सपो, एमपी लिगेसी पवेलियन की गतिविधियां व बी-टूबी मीटिंग्स भी समानांतर चलेंगी।
Global Investors Summit 2025

दूसरा दिन

सीएम उद्योगपतियों एवं निवेशकों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। प्रवासी एमपी समिट, इन्फ्रॉस्ट्रक्चर एंड अर्बन डेवलपमेंट समिट और टूरिज्म समिट, एमएसएमई तथा स्टार्ट-अप समिट, माइनिंग समिट, ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा समिट भी होंगी। दिनभर में छह थीमेटिक सेशन होंगे।

Hindi News / Bhopal / इस बार खास होगा 24-25 फरवरी, पीएम मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो