मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के अध्यक्ष अशोक पांडे के अनुसार वेतनवृद्धि के आदेश जल्द जारी होने के संकेत न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड के सदस्य हरिओम सूर्यवंशी ने दिए हैं। उन्होंने अपने संगठन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बोर्ड सदस्य सूर्यवंशी से मुलाकात की थी।
बता दें कि न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड ने सन 2019 में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्रमिकों के वेतन में वृद्धि salary hike की थी। बोर्ड ने वेतन में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की लेकिन सरकार ने इसे 5 साल बाद अप्रैल 2024 से लागू किया। अप्रैल में वेतन बढ़ने के बाद औद्योगिक संगठन सक्रिय हुए और हाईकोर्ट से स्टे ले आए। इसपर मई 2024 से श्रमिकों को दोबारा पुराना वेतन ही दिया जाने लगा।
यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों की वेतन व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 20 तारीख से लागू होगा नया आदेश 3 दिसंबर को दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों का पक्ष सुनते हुए हाईकोर्ट ने स्टे हटा दिया। कोर्ट के इस निर्णय के बाद से ही श्रमिक बढ़ी दरों पर वेतन देने की मांग कर रहे हैं। वे 9 माह का एरियर भी मांग रहे हैं पर कोर्ट के स्टे हटाने पर भी श्रम विभाग ने आदेश जारी नहीं किए हैं। इससे प्रदेश के लाखों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी गुस्सा जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी में खत्म हुआ रजिस्ट्री का फर्जीवाड़ा, दो लोगों को नहीं बेच सकेंगे जमीन, मकान या प्लॉट मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड के सदस्य हरिओम सूर्यवंशी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल को सूर्यवंशी ने बताया कि कर्मचारियों के वेतन वृद्धि salary hike के आदेश जल्द ही जारी किए जा रहे हैं।