scriptएमपी में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, पकड़े 238 रिश्वतखोर | Bribery in mp: Lokayukta took action against 238 bribe takers | Patrika News
भोपाल

एमपी में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, पकड़े 238 रिश्वतखोर

Bribery in mp: साल 2024 में जहां कुल 238 कार्रवाई की गई है, तो सिर्फ तीन माह 25 सितंबर से लेकर 31 दिसंबर तक 120 कार्रवाई की गई।

भोपालJan 02, 2025 / 12:19 pm

Astha Awasthi

Bribery

Bribery

Bribery in mp: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी बड़ी समस्या बन चुक है। आए दिन घूसखोरी के प्रकरण सामने आते रहते हैं। ऐसे में लोकायुक्त की टीम भी भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने के मामले में तेजी ला रही है। पिछले तीन माह में लोकायुक्त की टीम ने प्रदेश में पिछले तीन साल के मुकाबले सर्वाधिक कार्रवाई की है।
साल 2024 में जहां कुल 238 कार्रवाई की गई है, तो सिर्फ तीन माह 25 सितंबर से लेकर 31 दिसंबर तक 120 कार्रवाई की गई, जिसमें सिर्फ अकेले ट्रैप के 95 मामले दर्ज किए गए हैं। बड़ी संया में पहुंची शिकायतों पर जांच भी हो रही है।

ट्रैप की कार्रवाई में इंदौर, जबलपुर अव्वल

लोकायुक्त की ट्रैप की कार्रवाई के मामले में यदि संभागों की बात की जाए तो इंदौर संभाग अव्वल है। यहां साल 2024 में 53 कार्रवाई की गई है, जो प्रदेश के अन्य संभागों के अपेक्षाकृत सबसे ज्यादा है। वहीं दूसरे नंबर पर जबलपुर है, जहां 42 कार्रवाइयां की गई हैं।
ये भी पढ़ें: नया नियम- 1 जनवरी से बंद हो जाएंगे 3 तरह के बैंक अकाउंट


भ्रष्टाचारियों की फाइलें नहीं रोक पाएंगे अफसर

जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में अब जांच के बहाने अफसर भ्रष्टाचारियों की फाइलें लंबे समय नहीं रोक पाएंगे। हर फाइल सरकार तक नहीं भेजी जाएगी। नियुक्तिकर्ता अधिकारी को ही अभियोजन स्वीकृति के अधिकार सरकार ने दे दिए हैं। यहां तक कि अनुमति देने की टाइमलाइन भी तय कर दी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा है कि नियुक्तिकर्ता अधिकारी परीक्षण में पाता है कि प्रकरण अभियोजन स्वीकृति के योग्य है तो उसे 45 दिन में स्वीकृति जारी करनी होगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, पकड़े 238 रिश्वतखोर

ट्रेंडिंग वीडियो