चिरमिरी एडवेंचर पार्क: फॉरेस्ट के नियम-शर्तों में जकड़ा 40 करोड़ का प्रोजेक्ट, सिर्फ बोर्ड लग पाया
छत्तीसगढ़ का पहला पार्क कोरिया में बनाने की तैयारी थी, डीएमएफ से एक करोड़ स्वीकृत, एक साल पहले सीएम के हाथों भूमिपूजन कराया गया है।
चिरमिरी एडवेंचर पार्क: फॉरेस्ट के नियम-शर्तों में जकड़ा 40 करोड़ का प्रोजेक्ट, सिर्फ बोर्ड लग पाया
योगेश चंद्रा
बैकुंठपुर। हिल स्टेशन चिरमिरी में करीब ४० करोड़ की लागत से प्रस्तावित एडवेंचर पार्क, अब फॉरेस्ट के सख्त नियम-शर्तों के कारण खटाई में पडऩे लगा है। सीएम भूपेश बघेल के हाथों वर्चुअल भूमिपूजन कराने के बाद एक साल में सिर्फ बोर्ड लगा पाए हैं। वहीं फॉरेस्ट की गाइडलाइन का पालन करने में प्रस्तावित प्रोजेक्ट की आधी राशि खर्च होगी।
जानकारी के अनुसार नगर निगम चिरमिरी के नजदीक ग्राम पंचायत भुकभुकी व भण्डारदेई की ४० एकड़ वनभूमि में एडवेंचर पार्क का निर्माण प्रस्तावित है। डीएमएफ की राशि से पार्क का निर्माण कराया जाना है। फिलहाल डीएमएफ से एक करोड़ की मंजूरी मिली है। प्रोजेक्ट फाइनल करने से पहले बाहर की एक्सपर्ट टीम सर्वे करने पहुंची थी, फिर खंडाला व बेला एडवेंचर पार्क का जायजा लेने गई थी। वहीं जून २०२१ में वर्चुअल भूमिपूजन हुआ है, फिर एक साल में सिर्फ बोर्ड ही लगा पाए हैं। फिलहाल निर्माण प्रारंभ नहीं करा पाए हैं। चर्चा है कि फॉरेस्ट का नियम-शर्तें सख्त है और गाइडलाइन को पूरा करने में प्रोजेक्ट की आधी राशि खर्च हो जाएगी। फॉरेस्ट की गाइडलाइन में वनभूमि में निर्माण से पहले एनओसी, निर्धारित रकबे में निर्माण शुल्क, पौधरोपण सहित अन्य शुल्क में बड़ी राशि खर्च होगी। फॉरेस्ट व निर्माण एजेंसी नगर निगम गाइडलाइन की बिंदुओं को बताने में आनाकानी करने लगे हैं। फिलहाल कोई भी फॉरेस्ट के नियम-शर्तों व निर्धारित शुल्क को स्पष्ट रूप से बताने की स्थिति में नहीं हैं।
भुकभुकी व भंडारदेई में ५० एकड़ वनभूमि में प्रस्तावित है
जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट के तहत करीब 50 एकड़ भूमि में सबसे बड़ा एडवेंचर पार्क विकसित करने का प्रस्ताव बनाया गया है। जिसमें ऑक्सीजोन पार्क, ट्रैकिंग, पैरा ग्लाइडिंग, रिजॉर्ट बनाने की तैयारी है। करीब दो साल पहले प्रशासनिक व फॉरेस्ट टीम ने गोदरीपारा की तराई में सर्वे कर स्थल मार्किंग कराई थी। वहीं रायपुर की आर्किटेक्ट फर्म ने ड्रोन कैमरे की मदद से जायजा लिया। वहीं प्रोजेक्ट फाइनल करने से पहले बाहर की एक्सपर्ट टीम सर्वे करने पहुंची थी, फिर खंडाला व बेला एडवेंचर पार्क का जायजा लेने गई थी।
कोरिया में प्रोजेक्ट सुस्त, दंतेवाड़ा में बन सकता है प्रदेश का पहला एडवेंचर स्पोट्र्स पार्क
कोरिया में प्रस्तावित एडवेंचर पार्क का निर्माण में सुस्ती के कारण प्रदेश का पहला पार्क का दर्जा नहीं मिल पाएगा। अब दंतेवाड़ा के डंकिनी नदी के तट पर प्रदेश का पहला एडवेंचर पार्क अस्तित्व में जल्द आ सकता है। जिसे जिला प्रशासन व वन विभाग डीएमएफटी फंड से बनाएगा। दंतेवाड़ा एडवेंचर में जीप लाइन, साइकिल जीप लाइन, किड एडवेंचर स्पोट्र्स, रस्सी निर्मत पुल, हवा में ऊपर छलांग लगाने वाला कमरबंद झूला सहित अन्य सुविधाएं मिलेगी।
चिरमिरी में एडवेंचर पार्क निर्माण के लिए नियुक्त एजेंसी को फॉरेस्ट के नियम-शर्तों को उपलब्ध करा दिया गया है। जिसका सख्ती से पालन करना होगा।
अखिलेश मिश्रा, एसडीओ फॉरेस्ट वनमण्डल कोरिया
फॉरेस्ट की ओर से एडवेंचर पार्क निर्माण को लेकर गाइडलाइन जारी हुआ है। जो भी नियम-शर्तें रखी गई है, उसका हमको पालन करना अनिवार्य है।
बिजेंद्र सिंह, निगम आयुक्त व प्रमुख निर्माण एजेंसी चिरमिरी
Hindi News / Koria / चिरमिरी एडवेंचर पार्क: फॉरेस्ट के नियम-शर्तों में जकड़ा 40 करोड़ का प्रोजेक्ट, सिर्फ बोर्ड लग पाया