Koria road accident: 30 सवारियों से भरी पिकअप पलटी, समतल थी जगह, वरना हो जाता कवर्धा जैसा हादसा
Koria road accident: मजदूरी करने पिकअप में भरकर आ रहे थे जिला मुख्यालय, पुलिस की नजर से बचने मुख्य मार्ग से इतर हटकर नगर में प्रवेश की कोशिश के दौरान हुआ हादसा
बैकुंठपुर. Koria road accident: खडग़वां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोंस से 30 से अधिक महिला-पुरुष व युवतियों को बैठाकर तेज रफ्तार पिकअप जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से पहले अनियंत्रित होकरपलट गई। हादसे में हालांकि सिर्फ 2 महिलाओं को हल्की चोटें आई है। गनीमत थी कि पिकअप समतल जगह पर पलटी, अन्यथा कवर्धा जैसा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि लगातार हो रहे हादसों के बावजूद पिकअप व छोटा हाथी जैसे मालवाहक वाहन ग्रामीणों को उसमें भेड़-बकरियों की तरह ढो रहे हैं। वहीं लोग भी ऐसे हादसों से सीख नहीं ले रहे हैं। ऐसे वाहन नगर सीमा के चौक-चौराहों से होकर गुजर जाते हैं लेकिन जिम्मेदार भी कार्रवाई नहीं कर पाते।
पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी 8269 में सवार होकर ग्राम सोंस के 30 से अधिक महिला-पुरुष व युवतियां मजदूरी करने बैकुंठपुर के लिए निकले थे। इस दौरान पिकअप चालक ने चेकिंग और कार्रवाई के डर से मुख्य सडक़ से किनारे हटकर शहर प्रवेश करने की कोशिश की।
नगर पालिका एरिया ग्राम चेर से धौराटिकरा से होकर शहर में प्रवेश कर रही थी। उसी समय पिकअप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। (Koria road accident) घटना सुबह करीब 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। दुर्घटना में 2 महिलाओं को हल्की चोटें आई हैं।
वहीं पिकअप पलटने के बाद सवार ग्रामीण इधर-उधर भाग निकले। इस दौरान कवर्धा जैसा हादसा होते-होते टल गया। समतल जमीन की बजाय अन्य जगह दुर्घटना होने पर कई ग्रामीणों की मौत हो सकती थी।
परिवहन-पुलिस ने 19 वाहनों पर लगाया है जुर्माना
कवर्धा पिकअप हादसे (Kawardha road accident) में 19 ग्रामीणों की मौत के बाद कोरिया में परिवहन, पुलिस टीम ने करीब 44 पिकअप की जांच कर चुकी है। इस दौरान सवारी बैठाने वाली 19 पिकअप पर 21 हजार 500 रुपए जुर्माना लगा चुकी है। डीटीओ अनिल भगत के नेतृत्व में 40 पिकअप की जांच में 15 पिकअप पर सवारी बैठाने पर 9 हजार 500 रुपए जुर्माना लगाया गया है।
साथ ही अन्य पिकअप चालक को सवारी नहीं बैठाने सख्त हिदायत दी गई है। वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस ने चार पिकअप को पकड़ी और ओवरलोडिंग पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
बावजूद जिले में पिकअप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसमें महिलाएं और बच्चे भी पिकअप में सवार होते हैं। हालांकि पुलिस-परिवहन टीम ने सवारी बैठाने वाली पिकअप पर लगातार कार्रवाई करने बात कह रही है।
Hindi News / Koria / Koria road accident: 30 सवारियों से भरी पिकअप पलटी, समतल थी जगह, वरना हो जाता कवर्धा जैसा हादसा