नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ ने मेसर्स शोभा ब्लड सेंटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस में उल्लेख है कि आपके ब्लड सेंटर का जारी लाइसेंस में मेडिकल ऑफिसर संजय चौधरी एवं तकनीशियन रमेश कुमार नवरंगे, प्रेम लाल साहू का नाम एंट्री है।
नोटिस में पूछा, क्यों न लाइसेंस निरस्त किया जाए
नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ ने शोभा ब्लड सेंटर मनेंद्रगढ़ को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 140 एवं नियमावली 145 का पालन नहीं करने पर लाइसेंस निरस्त किया जाए। हालांकि ब्लड बैंक संचालक को जवाब प्रस्तुत करने सात दिन का समय दिया गया है।
तीन डॉक्टर-तकनीशियन चार ब्लड बैंक में कार्यरत
– शोभा ब्लड सेंटर मनेंद्रगढ़।
– सेवा ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर रायगढ़।
– संवेदना ब्लड सेंटर कोरबा।
– सेवा ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर रायगढ़।
ब्लड बैंक किया गया है सील
रायपुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन से पत्र आने के बाद ब्लड बैंक की हर गतिविधियों को आगामी आदेश तक बंद करा दिया गया है। अगले आदेश तक ब्लड बैंक सील रहेगी।
विकास लकड़ा, ड्रग इंपेक्टर कोरिया