उपनिदेशक मीना ने बताया कि निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र पांचोली में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा वितरित किए जा रहे पोषाहार के पैकेट्स की जांच की गई। इसमें न तो उत्पादन तिथि मिली और ना ही एक्सपायर तिथि अंकित मिली।
इस पर श्री बालाजी महिला स्वयं सहायता समूह पांचोली का अनुबंध निरस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता की बेटी का नाम भी समूह के सदस्य के रूप में पाया गया। साथ ही कार्यकर्ता, सहयोगिनी एवं सहायिका के वेशभूषा में नहीं मिलने पर नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र हिंगी में सहयोगिनी कमलेश मीणा के लंबे समय से बिना सूचना पर अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नोटिस के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
उपनिदेशक ने बताया कि आंगनबाड़ी के न्द्र कालेड़ा प्रथम व द्वितीय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान केन्द्र तो खुले मिले, लेकिन कार्यकर्ता, सहयोगिनी व सहायिका अनपुस्थित मिली। जबकि उपस्थिति रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कर रखी थी। संबंधित महिला पर्यवेक्षक को कार्यकर्ता सहित अन्य को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।