scriptGood News : कोयला कंपनी के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, खाते में ट्रांसफर हुआ 464 करोड़ रुपए, चेक करें अकाउंट | There is a big change in the salary of SECL employees | Patrika News
कोरबा

Good News : कोयला कंपनी के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, खाते में ट्रांसफर हुआ 464 करोड़ रुपए, चेक करें अकाउंट

Korba News : कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी एसईसीएल ने एरियर्स भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

कोरबाSep 03, 2023 / 05:31 pm

Aakash Dwivedi

Good  News :  कोयला कंपनी के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, खाते में ट्रांसफर हुआ 464 करोड़ रुपए, चेक करें अकाउंट

Good News : कोयला कंपनी के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, खाते में ट्रांसफर हुआ 464 करोड़ रुपए, चेक करें अकाउंट

कोरबा. कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी एसईसीएल ने एरियर्स भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कोयला कंपनी ने अपने कर्मचारियों के खाते में लगभग 1600 रुपए डाले हैं। इसमें 464.50 करोड़ रुपए कोरबा, गेवरा, कुसमुंडा और दीपका के कोयला कर्मचारियों को प्राप्त हुए हैं।
यह भी पढें : बेड पर मिली मासूम बच्ची की लाश, ऐसी मौत देख परिजनों का फट गया कलेजा, इलाके में सनसनी

इसकी जानकारी एसईसीएल प्रबंधन की ओर से दी गई है। शनिवार को प्रबंधन की ओर से बताया गया कि एसईसीएल के कर्मचारियों सिंतबर का पहला हफ्ता ख़ुशख़बरी ले कर आया है।
यह भी पढें : हादसा: युवा कांग्रेसियों की कार अनियंत्रित होकर पलटी, तीन की हालत गंभीर

कंपनी ने 11वें नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट के देय एरियर्स का सभी कर्मचारियों के खाते में भुगतान कर दिया है। 23 माह के देय एरियर्स के रूप में कंपनी ने टैक्स कटौती उपरांत लगभग 952 करोड़ की राशि वितरित की है।
यह भी पढें : RBI Kyc Guidlines : जल्द से करा लें ये काम, वरना बंद हो जाएगा बैंक अकाउंट! आरबीआई ने दिए निर्देश

एनसीडबल्यूए-11 का कार्यान्वयन 1 जुलाई 2021 से किया गया है जो कि जून 2026 तक प्रभावी रहेगा। कर्मचारियों को बढ़े वेतन अनुसार ही सैलरी का भुगतान भी किया जा रहा है।
यह भी पढें :

एसईसीएल के सभी 13 संचालन क्षेत्रों व वर्कशॉप को मिलाकर कुल पात्र कर्मचारियों की संख्या 37 हजार 417 रही जिसमें लगभग 28 हज़ार दैनिक वेतन भोगी व पीस रेटेड कर्मचारी हैं। मासिक वेतन भोगी कर्मचारियों की संख्या लगभग नौ हजार है।
एसईसीएल बिलासपुर स्थित मुख्यालय में लगभग 500 कर्मचारी कार्यरत हैं। एसईसीएल ने समग्र रूप से लगभग 1600 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया है। इससे केन्द्र सरकार लगभग 450 करोड़ टैक्स की राशि शामिल है।
यह भी पढें : खून से लथपथ मिली अज्ञात युवक की लाश, हत्या के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंकने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा ज़िले में अवस्थित मेगा प्रोजेक्ट्स गेवरा में टैक्स सहित लगभग 101.50 करोड़, दीपका में लगभग 66 करोड़ व कुसमुंडा में लगभग 116 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है। वहीं कोरबा में कुल (ग्रॉस) 181 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।

Hindi News / Korba / Good News : कोयला कंपनी के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, खाते में ट्रांसफर हुआ 464 करोड़ रुपए, चेक करें अकाउंट

ट्रेंडिंग वीडियो