CG Fake Medicine: नारकोटिक एक्ट के तहत केस दर्ज
CG Fake Medicine: पुलिस ने तीनों को रोककर पूछताछ की। संदेह होने पर उनकी तलाशी ली। तीनों के पास से बड़ी मात्रा में दवाईयां बरामद हुईं। इनसे संबंधित उनके पास कोई बिल नहीं था और न ही डॉक्टरी पर्ची थी। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाई। पता चला कि तीनों के कब्जे से जो दवाईयां पकड़ी गई हैं उनकी बिक्री डॉक्टरी सलाह के बिना प्रतिबंधित है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को नयायालय में पेश किया गया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि कोरबा में इसके पहले भी नशीली दवाईयों के पकड़े जाने का मामला सामने आया है। अधिकतर मामलों के साथ पड़ोसी जिले
जांजगीर-चांपा से जुड़ते हैं मगर इस खेल में शामिल बड़े लोग पुलिस की पकड़ में जल्दी नहीं आते हैं।