scriptयदि आप यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जरूर पढ़ लें ये खबर, 22 जनवरी से दो फरवरी तक कोरबा की ट्रेनें रहेंगे प्रभावित, ये है वजह… | The trains will remain affected | Patrika News
कोरबा

यदि आप यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जरूर पढ़ लें ये खबर, 22 जनवरी से दो फरवरी तक कोरबा की ट्रेनें रहेंगे प्रभावित, ये है वजह…

– रेल सुविधाओ के लिए युवा हुए एकजुट, रेलवे स्टेशन में दिया धरना

कोरबाJan 15, 2019 / 08:34 pm

Shiv Singh

यदि आप यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जरूर पढ़ लें ये खबर, 22 जनवरी से दो फरवरी तक कोरबा की ट्रेनें रहेंगे प्रभावित, ये है वजह...

यदि आप यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जरूर पढ़ लें ये खबर, 22 जनवरी से दो फरवरी तक कोरबा की ट्रेनें रहेंगे प्रभावित, ये है वजह…

कोरबा. आगमी 22 जनवरी से मरम्मत के नाम पर अगले दस दिनों के लिए कोरबा से चलने वाली लगभग ट्रेनोंं का परिचालन पूरी तरह से रद्द किया जा रहा है। इसके विरोध में शहर के कुछ युवा आक्रोशित हैं। उनके द्वारा रेलवे स्टेशन में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को रेलवे स्टेशन परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।
२२ जनवरी से लेकर आगामी दो फरवरी तक लिंक एक्सप्रेस को छोड़कर कोरबा से परिचालित होने वाली लगभग सभी ट्रेनों को स्थगित करने का आदेश रेलवे ने जारी कर दिया है। रेलवे के इस निर्णय से युवाओं के साथ ही जिलेवासियों में रोष व्याप्त है। सभी का मानना है कि कुछ भी होने पर जिले की ही ट्रेनों को रद्द किया जाता है। जबकि रेलवे को कोयला ढुलाई के एवज में देश भर में सर्वाधिक राजस्व कोरबा से ही प्राप्त होता है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द
७ जनवरी से २ फरवरी ६८७३४/६८७३३ बिलासपुर गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू
२२ जनवरी से २ फरवरी ५८२१० बिलासपुर- गेवरा रोड मेमू
२२ जनवरी से २ फरवरी ५८२१२ बिलासपुर- गेवरा रोड मेमू
२२ जनवरी से २ फरवरी ६८७३१/६८७३२ बिलासपुर गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू
२२ जनवरी से २ फरवरी १८८०१/१८८०३ कोरबा-रायपुर-कोरबा- हसदेव एक्सप्रेस
२२ जनवरी से २ फरवरी १८८०२/१८८०४ कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस

मालगाड़ी का परिचालन यथावत इसलिए भी लोग उद्वेलित
धरने पर बैठे आशीष, इब्राहिम आदि का यह भी कहना है कि मरम्मत के लिए यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द जरूर किया गया है। लेकिन मालगाडिय़ों के परिचालन को यथावत रखा गया है। जबकि दोनो का ही परिचालन एक ही पटरी पर किया जाता है। युवाओं ने साफतौर पर कहा है कि यह कोरबा की जनता के साथ छलावा है। यदि रेलवे अपनी मनमानी से बाज नहीं आता तो वह और भी उग्र आंदोलन करेंगे।

Hindi News / Korba / यदि आप यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जरूर पढ़ लें ये खबर, 22 जनवरी से दो फरवरी तक कोरबा की ट्रेनें रहेंगे प्रभावित, ये है वजह…

ट्रेंडिंग वीडियो