इन ट्रेनों को किया गया रद्द
७ जनवरी से २ फरवरी ६८७३४/६८७३३ बिलासपुर गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू
२२ जनवरी से २ फरवरी ५८२१० बिलासपुर- गेवरा रोड मेमू
२२ जनवरी से २ फरवरी ५८२१२ बिलासपुर- गेवरा रोड मेमू
२२ जनवरी से २ फरवरी ६८७३१/६८७३२ बिलासपुर गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू
२२ जनवरी से २ फरवरी १८८०१/१८८०३ कोरबा-रायपुर-कोरबा- हसदेव एक्सप्रेस
२२ जनवरी से २ फरवरी १८८०२/१८८०४ कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस
मालगाड़ी का परिचालन यथावत इसलिए भी लोग उद्वेलित
धरने पर बैठे आशीष, इब्राहिम आदि का यह भी कहना है कि मरम्मत के लिए यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द जरूर किया गया है। लेकिन मालगाडिय़ों के परिचालन को यथावत रखा गया है। जबकि दोनो का ही परिचालन एक ही पटरी पर किया जाता है। युवाओं ने साफतौर पर कहा है कि यह कोरबा की जनता के साथ छलावा है। यदि रेलवे अपनी मनमानी से बाज नहीं आता तो वह और भी उग्र आंदोलन करेंगे।