scriptतेंदूपत्ता तोडऩे जा रहे ग्रामीण पर टांगी से हमला, खून से लथपथ देख छह साल के नाती ने जोर-जोर से चिल्लाया, फिर… | Murder of rural | Patrika News
कोरबा

तेंदूपत्ता तोडऩे जा रहे ग्रामीण पर टांगी से हमला, खून से लथपथ देख छह साल के नाती ने जोर-जोर से चिल्लाया, फिर…

-घटना की सूचना पुलिस को दी गई -हमलावर की तलाश जारी

कोरबाMay 05, 2019 / 08:15 pm

Vasudev Yadav

तेंदूपत्ता तोडऩे जा रहे ग्रामीण पर टांगी से हमला, खून से लथपथ देख छह साल के नाती ने जोर-जोर से चिल्लाया, फिर...

तेंदूपत्ता तोडऩे जा रहे ग्रामीण पर टांगी से हमला, खून से लथपथ देख छह साल के नाती ने जोर-जोर से चिल्लाया, फिर…

कोरबा. पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में तेंदूपत्ता तोडऩे जा रहे एक ग्रामीण पर धारदार हथियार से हमला किया। इसमें ग्रामीण की मौत हो गई। हमलावार फरार है। पुलिस ने बताया कि श्यांग थाना क्षेत्र के गांव गुरमा का रहने वाला 62 साल का जहानी राम मंझवार छह वर्ष के नाती को लेेकर रविवार सुबह तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल जा रहा था।
गुरमा बाजार के पास घात लगाकर बैठे हमलावर ने जहानी राम पर टांगी से हमला किया। जहानी सड़क पर गिर गया। जहानी को खून से लथपथ देखकर छह साल का नाती जोर जोर से चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक हमलावर फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी की। जहानी की मौत के मामले पुलिस ने श्यांग थाने में केस दर्ज किया है।

तेज बारिश व हवा के झोंकों से गड़ी हुई लाश आई बाहर, चरवाहे की नजर पड़ी तो रह गया सन्न, खुला राज…
हमलावर की हुई पहचान
छह साल के बच्चे ने हमलावर का नाम सुखीराम निषाद बताया है। घटना के बाद से सुखीराम फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बेल पर रिहा हुआ था मृतक
बताया जाता है कि जहानी राम ने सुखीराम के भाई पर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने जहानी के खिलाफ आईपीसी की धारा ३०७ के तहत केस दर्ज किया था। जहानी जेल में बंद था। पखवाड़े भर पहले जहानी जेल से बेल पर रिहा हुआ है।

Hindi News / Korba / तेंदूपत्ता तोडऩे जा रहे ग्रामीण पर टांगी से हमला, खून से लथपथ देख छह साल के नाती ने जोर-जोर से चिल्लाया, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो