scriptKorba Road Accident: अनियंत्रित होकर नाले में गिरी ट्रेलर, शॉर्ट-कट लेने से हुआ हादसा…मचा हड़कंप | Korba Road Accident: Trailer went out of control and fell into Lakshman drain | Patrika News
कोरबा

Korba Road Accident: अनियंत्रित होकर नाले में गिरी ट्रेलर, शॉर्ट-कट लेने से हुआ हादसा…मचा हड़कंप

CG Road Accident: कोरबा के पगडंडी के रास्ते ट्रेलर को खदान तरफ ले जाना चालक को महंगा पड़ गया। ट्रेलर अनियंत्रित होकर लक्ष्मण नाला में कुसमुंडा के पास पलट गया।

कोरबाMay 17, 2024 / 12:39 pm

Khyati Parihar

CG Road Accident
Korba Road Accident : छत्तीसगढ़ में एक फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कोरबा के पगडंडी के रास्ते ट्रेलर को खदान तरफ ले जाना चालक को महंगा पड़ गया। ट्रेलर अनियंत्रित होकर लक्ष्मण नाला में कुसमुंडा के पास पलट गया। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। इमलीछापर कुसमुंडा स्थित मुस्कान पेट्रोल पंप के बाजू से खदान की तरफ जाने वाली पगडंडी रास्ते पर ट्रेलर सीजी-12बीएच-4515 को लेकर चालक कुसमुंडा थाना की तरफ बढ़ रहा था। रास्ते में लक्ष्मण नाला पुल के पास ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और पुल के नीचे (Korba Road Accident) गिर गया। गुरुवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी। उन्होंने पास पहुंचकर देखा तो गाड़ी में चालक नहीं था। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। दुर्घटना का कारण बेकाबू रफ्तार बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: तेज रफ्तार दो बाइकों की आपस में हुई भिड़ंत, टक्कर से कई फीट दूर जा गिरा युवक, मौत

Chhattisgarh Road Accident: बताया जा रहा है कि घटना में चालक और उसके क्लीनर को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। घटना की जानकारी रात में ट्रेलर मालिक को दी गई। पुलिस ने स्थल का निरीक्षण कर वाहन को बाहर निकलवाया और चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले (Trailer fell into drain in Korba) की विवेचना कर रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस मार्ग में कई बार दुर्घटना हो चुकी है और लोग भी घायल हो चुके हैं। बावजूद शार्टकट के चक्कर में लोगों का आवागमन इसी मार्ग से होता है।
कोरबा में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के लिए चालकाें की लापरवाही बड़ा कारण है। हाल ही में कुसमुंडा क्षेत्र में कई घटनाएं हुई हैं जिसमें किसी की जान बाल-बाल बची है तो किसी की मौत हुई है। कुछ दिन पहले सर्वमंगला मंदिर के पीछे जोड़ा पुल के पास भी एक हादसा हुआ था। इसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। इसके बाद लापरवाह चालक नियम कायदों को ताक पर रखकर गाड़ियां दौड़ा रहे हैं। इससे दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।

Hindi News / Korba / Korba Road Accident: अनियंत्रित होकर नाले में गिरी ट्रेलर, शॉर्ट-कट लेने से हुआ हादसा…मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो