कटघोरा, कोटा, मुंगेली, कवर्धा के रास्ते डोंगरगढ़यह रेल लाइन कटघोरा, कोटा, मुंगेली, कवर्धा, खैरागढ़ होकर डाेंगरगढ़ तक जाएगी। कटघोरा से बांधाखार करतली, नेवसा होकर रतनपुर के रास्ते मुंगेली की ओर जाएगी। लाइन के निर्माण का मकसद कोयला परिवहन है। केन्द्र सरकार बिलासपुर- नागपुर रेल लाइन पर गाड़ियों का दबाव कम करना चाहती है। इसके लिए डोंगरगढ़ से कटघोरा तक कोयला परिवहन के लिए नया लाइन बिछाने की योजना है।
इस लाइन के सर्वे का काम पूरा
इस लाइन के सर्वे का काम पहले की पूरा कर लिया गया है। लेकिन प्रदेश सरकार लाइन के सर्वेक्षण में बदलाव की मांग कर रही है। इसे लेकर पेंच फंसा हुआ है। लाइन का निर्माण चालू हो सका है। जबकि अप्रैल, 2023 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।
डोंगरगढ़ से कटघोरा तक 27 स्टेशन
रेल लाइन पर डोंगरगढ़ से कटघोरा बीच 27 जगह रेलवे स्टेशन बनाने प्रवधान है। इसमें कटघोरा- कवर्धा तक 17 जगह और डोंगरगढ़ से राजनांदगांव तक 15 स्थान पर रेलवे स्टेशन बनाया जाना है। केन्द्र सरकार की आर्थिक मामलों की समिति ने 26 सितंबर, 2018 को डोंगरगढ़- कटघोरा रेल परियोजना की स्वीकृति प्रदान की थी। इसके लिए पांच हजार 950 करोड़ रुपए स्वीकृत की थी।