scriptसीसीईए की स्वीकृति के अनुसार ही कटघोरा- डोंगरगढ़ लाइन का निर्माण | Katghora-Dongargarh line as per the approval of CCEA | Patrika News
कोरबा

सीसीईए की स्वीकृति के अनुसार ही कटघोरा- डोंगरगढ़ लाइन का निर्माण

प्रदेश सरकार ने कटघोरा से डोंगरगढ़ के बीच 294.95 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के सर्वे में बदलाव की मांग की है। हालांकि रेलवे ने मूलरूप में ही परियोजना शुरू करने की बात कही है। साथ ही कहा कि यदि प्रदेश सरकार कुछ अन्य लाइन को इससे जोड़ने का प्रस्ताव देती है तो विचार किया जा सकता है।

कोरबाDec 20, 2022 / 05:29 pm

Rajesh Kumar kumar

सीसीईए की स्वीकृति के अनुसार ही कटघोरा- डोंगरगढ़ लाइन का निर्माण

सीसीईए की स्वीकृति के अनुसार ही कटघोरा- डोंगरगढ़ लाइन का निर्माण

कोरबा से डोंगरगढ़ के बीच 294.95 किलोमीटर लंबी लाइन का निर्माण किया जाना है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीआसीएल) और रेल मंत्रालय ने एक अनुबंध किया है। इसमें छत्तीसगढ़ सरकार की 51 फीसदी और रेल मंत्रालय की 49 फीसदी हिस्सेदारी है।
इस बीच नौ दिसंबर, 2022 को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने संसद में केन्द्र सरकार से पूछा कि क्या इस परियोजना को लेकर छत्तीगसढ़ सरकार ने रेल मंत्रालय से कोई पत्राचार किया है। यदि हां तो उसमें क्या निर्णय लिया गया है? इसपर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 24 सितंबर, 2022 को सर्वेक्षण में आंशिक बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से भेजा गया एक पत्र प्राप्त हुआ है। इसके जवाब में छत्तीसगढ़ सरकार को बताया गया कि परियोजना केन्द्र सरकार की आर्थिक मामलों से संबंधि मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) के अनुमोदन के अनुसार ही मूल रूप में शुरू किया जाएगा। कुछ अन्य क्षेत्रों को इससे जोड़ने का है तो उसपर बाद में विचार किया जाएगा।

कटघोरा, कोटा, मुंगेली, कवर्धा के रास्ते डोंगरगढ़यह रेल लाइन कटघोरा, कोटा, मुंगेली, कवर्धा, खैरागढ़ होकर डाेंगरगढ़ तक जाएगी। कटघोरा से बांधाखार करतली, नेवसा होकर रतनपुर के रास्ते मुंगेली की ओर जाएगी। लाइन के निर्माण का मकसद कोयला परिवहन है। केन्द्र सरकार बिलासपुर- नागपुर रेल लाइन पर गाड़ियों का दबाव कम करना चाहती है। इसके लिए डोंगरगढ़ से कटघोरा तक कोयला परिवहन के लिए नया लाइन बिछाने की योजना है।


इस लाइन के सर्वे का काम पूरा

इस लाइन के सर्वे का काम पहले की पूरा कर लिया गया है। लेकिन प्रदेश सरकार लाइन के सर्वेक्षण में बदलाव की मांग कर रही है। इसे लेकर पेंच फंसा हुआ है। लाइन का निर्माण चालू हो सका है। जबकि अप्रैल, 2023 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।
डोंगरगढ़ से कटघोरा तक 27 स्टेशन

रेल लाइन पर डोंगरगढ़ से कटघोरा बीच 27 जगह रेलवे स्टेशन बनाने प्रवधान है। इसमें कटघोरा- कवर्धा तक 17 जगह और डोंगरगढ़ से राजनांदगांव तक 15 स्थान पर रेलवे स्टेशन बनाया जाना है। केन्द्र सरकार की आर्थिक मामलों की समिति ने 26 सितंबर, 2018 को डोंगरगढ़- कटघोरा रेल परियोजना की स्वीकृति प्रदान की थी। इसके लिए पांच हजार 950 करोड़ रुपए स्वीकृत की थी।

Hindi News / Korba / सीसीईए की स्वीकृति के अनुसार ही कटघोरा- डोंगरगढ़ लाइन का निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो