scriptविधायक गोली मरवाने या छेड़खानी कराने का रच रहे हैं षड़यंत्र, जनपद उपाध्यक्ष ने लगाया गंभीर आरोप | Janpad Vice President said MLA nanki ram doing conspiracy against me | Patrika News
कोरबा

विधायक गोली मरवाने या छेड़खानी कराने का रच रहे हैं षड़यंत्र, जनपद उपाध्यक्ष ने लगाया गंभीर आरोप

रामपुर विधायक मुझे और मेरे पति के साथ कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। वह हमें झूठे मामले में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। सपथ ग्रहण से पहले सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि वो मेरे पैर में गोली मरवाकर या छेड़खानी जैसे मामले के जरिये मुझे जेल भेजने की योजना बना रहे हैं।

कोरबाFeb 16, 2020 / 07:11 pm

Karunakant Chaubey

विधायक गोली मरवाने या छेड़खानी कराने का रच रहे हैं षड़यंत्र, जनपद उपाध्यक्ष ने लगाया गंभीर आरोप

विधायक गोली मरवाने या छेड़खानी कराने का रच रहे हैं षड़यंत्र, जनपद उपाध्यक्ष ने लगाया गंभीर आरोप

कोरबा. छत्तीसगढ़ में हुए जनपद पंचायत में रोज नए विवाद सामने आ रहे हैं। अब कोरबा जिले के करतला इलाके में जनपद उपाध्यक्ष समीना खातून ने रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के खिलाफ करतला थाने में ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

शादी की बात करने प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, युवक ने स्टोर रूम में हाथ-पैर बांध बनाया बंधक

उन्होंने कहा है कि रामपुर विधायक मुझे और मेरे पति के साथ कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। वह हमें झूठे मामले में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। सपथ ग्रहण से पहले सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि वो मेरे पैर में गोली मरवाकर या छेड़खानी जैसे मामले के जरिये मुझे जेल भेजने की योजना बना रहे हैं।

अगर मेरे या मेरे पति के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए विधायक ननकीराम को ही जिम्मेदार माना जाय। इस सम्बन्ध में उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कलेक्टर किरण कौशल व एसपी जितेन्द्र मीणा को भी पत्र लिखा है।

Hindi News / Korba / विधायक गोली मरवाने या छेड़खानी कराने का रच रहे हैं षड़यंत्र, जनपद उपाध्यक्ष ने लगाया गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो