घटना विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत मोरगा के जुनापारा की बताई जा रही है। गांव में रहने वाला अमीर सिंह मंझवार उम्र 55 वर्ष सोमवार को गाय-भैंस लेकर चराने के लिए जुनापारा से लगे जंगल गया था। मवेशी चर रहे थे, अमीर मवेशियों से थोड़ी दूरी पर बैठा हुआ था। इस बीच एक मादा
भालू ने अपने दो बच्चों के साथ उस पर हमला कर दिया। मादा भालू शरीर से मांस नोंचने लगी, शावक भी ग्रामीण पर हमला करने लगे।
जान बचाने के लिए ग्रामीण जोर-जोर से चिल्लाने लगा और भागने लगा। अपने पास रखे कुल्हाड़ी से भालू पर हमला किया तब मादा भालू अलग हो गई और शावक भी अमीर को छोड़कर दूर भाग गए। घायल ग्रामीण ने घटना की सूचना घरवालों को दिया। एंबुलेंस की मदद से घायल को पोड़ी उपरोड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। इस हमले में भालू और इंसान के बीच 10 मिनट तक संघर्ष चलता रहा।
कई जगह नोंचा
घटना में अमीर के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं। इधर वन विभाग की ओर से बताया गया है कि कानूनी प्रावधानों के अनुसार भालू और उसके शावक के हमले में घायल अमीर को इलाज के लिए 500 रुपए की मदद दी गई है। इलाज पर आने वाली पूरी खर्च विभाग की ओर से उठाई जाएगी।
गौरतलब है कि कटघोरा वनमंडल में भालुओं की मौजूदगी प्राय: हर क्षेत्र में है और जंगल में अकेला पाकर भालू कई बार ग्रामीणों पर हमला कर देते हैं। पहले भी इस प्रकार के मामले सामने आए हैं।