scriptमधुमक्खी के छत्ते को जलाने के लिए लगाई गई आग निर्माणाधीन पानी टंकी के बांस-बल्लियों तक पहुंची, जलकर खाक | fire in the bamboo structure | Patrika News
कोरबा

मधुमक्खी के छत्ते को जलाने के लिए लगाई गई आग निर्माणाधीन पानी टंकी के बांस-बल्लियों तक पहुंची, जलकर खाक

देर रात तक दमकल की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी थी। पानी टंकी की ऊंचाई अधिक होने से दमकल की गाडिय़ों को आग बुझाने में परेशानी हो रही थी।

कोरबाMay 05, 2019 / 10:55 am

Vasudev Yadav

मधुमक्खी के छत्ते को जलाने के लिए लगाई गई आग निर्माणाधीन पानी टंकी के बांस-बल्लियों तक पहुंची, जलकर खाक

मधुमक्खी के छत्ते को जलाने के लिए लगाई गई आग निर्माणाधीन पानी टंकी के बांस-बल्लियों तक पहुंची, जलकर खाक

कोरबा. जमनीपाली साडा कॉलोनी में कबीर भवन के पास निर्माणाधीन पानी टंकी के बांस व बल्लियों में आग लग गई। पानी टंकी की ऊंचाई अधिक होने से दमकल की गाडिय़ों को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई।
घटना शनिवार रात लगभग नौ बजे की बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया कि दो लोग मधुमक्खी की छत्ते को जलाने के लिए पानी टंकी पर चढ़े थे। छत्ते को जलाकर नीचे उतर गए। इसके थोड़ी देर बाद टंकी निर्माण के लिए लगाई गई बांस की बल्लियों से आग की लपटें उठने लगी। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।
href="https://www.patrika.com/korba-news/efect-of-fany-tree-fall-on-the-road-4522726/" target="_blank" rel="noopener">
यह भी पढ़ें
चक्रवाती तूफान फैनी : 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा, सड़क पर गिरे पेड़, एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश

दमकल की गाडिय़ों को बुलाया गया। देर रात तक दमकल की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी थी। पानी टंकी की ऊंचाई अधिक होने से दमकल की गाडिय़ों को आग बुझाने में परेशानी हो रही थी।

Hindi News / Korba / मधुमक्खी के छत्ते को जलाने के लिए लगाई गई आग निर्माणाधीन पानी टंकी के बांस-बल्लियों तक पहुंची, जलकर खाक

ट्रेंडिंग वीडियो