CG News: एक्शन में साय सरकार, डिप्टी CM अरुण साव ने 5 अफसरों को किया सस्पेंड, मची खलबली
छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी कल्याण संघ के उपाध्यक्ष ने बताया कि जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 33/11 केवी सब स्टेशन के लगभग 250 से अधिक ऑपरेटरों को दो माह से मजदूरी नहीं मिली है और ना ही छह माह का बोनस का भुगतान हुआ है। इससे इस महंगाई में परिवार का पालन-पोषण मुश्किल हो गया है। विभाग के अंतर्गत नियोजित ठेका कंपनी की ओर ऑपरेटरों को हर माह नियमित रुप से मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
समस्या से अवगत कराने पर अफसराें की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। इसे लेकर सब ऑपरेटरों में नाराजगी है। इसके पहले भी इस तरह की स्थिति बनी थी। इसके अलावा चार माह का ईपीएफ और ईएसआईसी जमा नहीं किया गया है। नाराज कर्मचारियों ने शनिवार (22 जून) से मांग पूरी नहीं होने तक सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है। कर्मचारियों ने बताया कि इस महंगाई के दौर में निर्धारित मजदूरी नहीं मिल पाती है।
CG News: 5 साल में मेडिकल कॉलेज को मिला 31 करोड़ का फंड, पहले हर वर्ष मिलता था 25 करोड़…फिर भी सुविधाएं बेहाल
CG News: उपभोक्ताओं की बढ़ जाएगी परेशानी
विद्युत विभाग के पास पहले से ही मैन पावर की कमी है। इस बीच सब स्टेशनाें के ठेका कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से परेशानी बढ़ जाएगी। पहले से ही विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। ट्रांसफार्मर, विद्युत लाइन या फिर किसी अन्य स्थानों पर खराबी आने पर घंटों बिजली आपूर्ति बंद रहती है। ऐसे में कर्मचारियों के हड़ताल पर चले से यह परेशानी और बढ़ जाएगी।