CG Competitive Exam 2024: आखिर क्यों घट रही प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों की संख्या, सामने आई यह बड़ी वजह
इस कारण मरीजों को सर्दी, खांसी सहित अन्य मौसमी बीमारी के साथ ब्लडप्रेशर, शुगर, यूरिन, हिमोग्लोबिन सहित अन्य जांच के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी केंद्रों का चक्कर काटना पड़ रहा है। इधर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों को रविवार को भी तानसेन चौक पर प्रदर्शन किया। शासन व प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराया और मांग पूरा करने की मांग की है।CG News: मांगें पूरी होने पर लौटेंगे काम पर
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी ने बताया कि जिले में लगभग 174 सीएचओ कार्यरत है। संघ की तीन सूत्रीय मांग है। शासन व प्रशासन ने अब तक कोई पहल नहीं की है। इससे संघ में नाराजगी है। समस्या के निराकरण नहीं होते तक हड़ताल अनिश्चितकालीन जारी रहेगा।● आठ माह से लंबित कार्य आधारित वेतन का भुगतान। ● गृह जिले में स्थानांतरण की अनुमति एवं मुख्यालय निवास का दायरा आठ किमी अंतर्गत की मांग। ● कांकेर जिला संयोजक पवन कुमार वर्मा की सेवा समाप्ति के आदेश को निरस्त करने की मांग।