scriptCG Coal Mines: कोयला कंपनी की तरफ से आई बड़ी खुशखबरी! भू-स्वामियों को मिल रहा बेहतर मुआवजा | CG Coal Mines: Coal company gave jobs to 337 youth | Patrika News
कोरबा

CG Coal Mines: कोयला कंपनी की तरफ से आई बड़ी खुशखबरी! भू-स्वामियों को मिल रहा बेहतर मुआवजा

CG Coal Mines: खनन के लिए जमीन की होने लगी किल्लत देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनियों में से एक एसईसीएल कंपनी ने 337 युवाओं को नौकरी दी।

कोरबाAug 23, 2024 / 06:07 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Coal Mines
CG Coal Mines: देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनियों में शामिल एसईसीएल भू-स्वामियों के रोजगार की दिशा में बड़े स्तर पर काम कर रही है। चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल माह से अब तक एसईसीएल 337 भू-स्वामियों को रोजगार स्वीकृति प्रदान कर चुकी है। इस प्रकार पिछले वित्तीय वर्ष समान अवधि की तुलना में, कंपनी ने 30% की बढ़ोत्तरी दर्ज की है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News: 2031-32 तक हो जाएगी कोयले की 1900 मिलियन टन खपत, लाइन तैयार करने में देरी

CG Coal Mines: पिछले 10 वर्षों का सर्वाधिक आंकड़ा

संवेदनशील प्रबंधन- संवादशील प्रबंधन के मंत्र के साथ कंपनी भू-स्वामियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ रही है। कंपनी (CG Coal Mines) द्वारा अप्रैल 2022 से अब तक लगभग 1748 भू-स्वामियों को रोजगार स्वीकृति प्रदान की गई है। वित्तीय वर्ष 22-23 की बात करें तो कंपनी द्वारा 704 भू-स्वामियों को रोजगार प्रदान किया गया है वहीं पिछले वित्तीय वर्ष 23-24 में 707 भू-स्वामियों को रोजगार प्रदान किया गया जोकि पिछले 10 वर्षों का सर्वाधिक आंकड़ा है।
कोल इंडिया ने वर्ष 2026-27 तक 1 बिलियन टन कोयले के उत्पादन लक्ष्य रखा है और एसईसीएल को इस हिसाब से 250 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करना होगा। इसके लिए हेतु खदानों की वर्तमान उत्पादन क्षमता को बढ़ाना होगा जिस हेतु समय रहते भूमि-अधिग्रहण करना बेहद आवश्यक है।

भू-स्वामियों को मिल रहा बेहतर मुआवजा

भविष्य के लक्ष्य को देखते हुए एसईसीएल भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को सरल और तेज़ बनाते हुए भूस्वामियों को त्वरित रोजगार एवं समुचित बसाहट निरंतर प्रयासरत है। कंपनी (CG Coal Mines) ने अपनी मेगापरियोजनाओं गेवरा, दीपका एवं कुसमुंडा में विशेष आर एंड आर पैकेज लागू किया गया है जिसमें भू-स्वामियों को बेहतर मुआवजा मिल रहा है। इस पहल के सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं।
CG Coal India Job: कोयला कंपनी की तरफ से आई बड़ी खुशखबरी! भू-स्वामियों को मिल रहा बेहतर मुआवजा
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News: अब अंडरग्राउंड खदानों से कोयला उत्पादन करने में नहीं होगी दिक्कत, 58 कन्टीन्यूअस माइनर कटर मशीन उतारेगी कंपनी

विश्व की टॉप 10 खदानों की लिस्ट में एसईसीएल

CG Coal Mines: विदित हो कि हाल ही में जारी विश्व की टॉप 10 खदानों की लिस्ट में एसईसीएल की गेवरा और कुसमुंडा खदानों को क्रमश: दूसरा और चौथा स्थान मिला है। पिछले वित्तीय वर्ष में गेवरा ने 59 एमटी तथा कुसमुंडा ने 50 एमटी कोयला उत्पादन दर्ज किया है। वहीं गेवरा को 70 मिलियन टन की पर्यावरण स्वीकृति भी मिल चुकी है जिससे इसके दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खदान बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।’

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

बहुत बड़ी खबर – यहां 3 दिन में खत्म हो जाएगा कोयला

छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी के कोरबा पश्चिम संयंत्र में कोयले का संकट गहरा गया है। संयंत्र में महज साढ़े तीन दिन के लिए ही कोयला उपलब्ध है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

आखिर क्यों हुआ कोरबा का 40 साल पुराना कोल माइंस बंद?

40 वर्षों तक कोयले की जरूरत को पूरी करने के बाद एसईसीएल की बलगी खदान बंद हो गई है। यहां काम करने वाले मजदूरों को दूसरे खदानों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Hindi News / Korba / CG Coal Mines: कोयला कंपनी की तरफ से आई बड़ी खुशखबरी! भू-स्वामियों को मिल रहा बेहतर मुआवजा

ट्रेंडिंग वीडियो