scriptCG Bonus: बालको कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, Bonus में 15 फीसदी बढ़ोतरी का हुआ ऐलान, हाथ आएगी इतनी बड़ी रकम | CG Bonus: 15 percent increase in bonus announced for | Patrika News
कोरबा

CG Bonus: बालको कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, Bonus में 15 फीसदी बढ़ोतरी का हुआ ऐलान, हाथ आएगी इतनी बड़ी रकम

CG Bonus: कोरबा जिले के बालको कर्मचारियों के बोनस पर चर्चा के लिए मंगलवार को प्रबंधन के बीएलसी भवन में द्विपक्षीय वार्ता का आयोजन किया गया।

कोरबाOct 09, 2024 / 03:15 pm

Shradha Jaiswal

Diwali Bonus 2024
CG Bonus: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बालको कर्मचारियों के बोनस पर चर्चा के लिए मंगलवार को प्रबंधन के बीएलसी भवन में द्विपक्षीय वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें प्रबंधन की ओर से आईआर और सीएचआरओ प्रमुख व यूनियन की ओर से इंटक के प्रतिनिधि शामिल हुए। बीएलसी भवन में लगभग तीन घंटे तक बोनस के मसले पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें

CG Bonus: बोनस पर बड़ा झटका, इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा लाभ, जानिए ये बड़ी वजह..

CG Bonus: कर्मचारियों के बोनस में अधिकतम 15 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी

CG Bonus: इसमें यूनियन ने प्रबंधन को हुए मुनाफे के आधार पर कर्मचारियों के बोनस में 20 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की मांग की। मगर प्रबंधन ने पूर्व में हुए वेतन समझौते के दौरान बोनस की कंडिका का हवाला देते हुए यूनियन की मांग के अनुसार बोनस की राशि में बढ़ोत्तरी से इनकार कर दिया। तब दोनों पक्षों के बीच बातचीत की प्रक्रिया और आगे बढ़े और प्रबंधन कर्मचारियों के बोनस में अधिकतम 15 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी पर सहमत हुआ। इसके बाद बोनस के मसौदे पर प्रबंधन की ओर से आईआर प्रमुख विजय साहू और डिप्टी सीएचआरओ सुधीर कुमार के अलावा यूनियन की ओर से इंटक के महामंत्री जयप्रकाश यादव ने हस्ताक्षर किया।
दोनों पक्षों के बीच लंबी चली वार्ता के बाद बोनस समझौते को अंतिम रूप दिया गया। राशि का भुगतान प्रबंधन ने जल्द करने का आश्वासन दिया। विजयादशमी से पहले बालको कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस (एक्सग्रेसिया) पर प्रबंधन और यूनियन के बीच सहमति बन गई है। कर्मचारियों के बोनस में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इस साल बालको के प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम एक लाख 64 हजार 577 रुपए तक का बोनस प्राप्त होगा। बैठक में आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों के बोनस पर भी चर्चा हुई है। इसमें प्रबंधन ने आउट सोर्सिंग के कर्मियों को उनके वेतन का 8.33 प्रतिशत राशि बतौर बोनस देने पर सहमति जताई है।

पिछले साल मिले थे 1 लाख 43 हजार 111 रुपए

पिछले साल बालको प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों को एक लाख 43 हजार 111 रुपए बोनस भुगतान किया था। इस बार बोनस की राशि में 15 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी होने के बाद कर्मचारियों को अधिकतम एक लाख 64 हजार 577 रुपए तक का बोनस प्राप्त हो सकेगा। पिछले साल की तुलना में बोनस में 21 हजार 466 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हुई है। बोनस पर सहमति बनने के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें

Good News: सरकार इस दिन जारी कर सकती है बोनस की राशि, किसानों के खाते में आएंगे 580 करोड़ रुपए…CM साय ने की थी घोषणा

बालको में 860 नियमित और 5300 एलटीएस कर्मचारी

बालको संयंत्र में 860 नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि एलटीएस के तहत 5300 आउटसोर्सिंग के मजदूरी ड्यूटी करते हैं। नियमित कर्मचारियों को बोनस की उक्त राशि प्राप्त होगी जबकि एलटीएस या आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को कंपनी वेतन पर 8.33 फीसदी राशि प्रदान करेगी। बताया जाता है कि एलटीएस के तहत नियुक्त मजदूरों को न्यूनतम 15 हजार से लेकर अधिकतम 50 हजार रुपए तक का बोनस उनकी केटेगरी के अनुसार प्राप्त हो सकेगा।

Hindi News / Korba / CG Bonus: बालको कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, Bonus में 15 फीसदी बढ़ोतरी का हुआ ऐलान, हाथ आएगी इतनी बड़ी रकम

ट्रेंडिंग वीडियो