scriptकोरबा में मधुमक्खियों के हमले से 15 बच्चे हुए घायल, इस हाल में पहुंचे अस्पताल…मची चीख-पुकार | Bees attack on children of Korba's Atmanand School | Patrika News
कोरबा

कोरबा में मधुमक्खियों के हमले से 15 बच्चे हुए घायल, इस हाल में पहुंचे अस्पताल…मची चीख-पुकार

Bees attack on students of korba: करतला के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के डंक से 15 बच्चे परेशान हो गए।

कोरबाMar 19, 2024 / 01:00 pm

Khyati Parihar

korba_news.jpg
Korba News: करतला के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के डंक से 15 बच्चे परेशान हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई।
घटना सोमवार को आत्मानंद स्कूल परिसर में हुई। करतला विकासखंड अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में सुबह लगभग 9.30 बजे स्कूल पहुंचे बच्चे विद्यालय के खेल परिसर में खेल रहे थे। इसी दौरान विद्यालय परिसर के अंदर स्थित पीपल के पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते को पक्षी चोंच मार दिया। इससे मधुमक्खी उग्र हो गए और परिसर में मौजूद बच्चों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से बच्चों में अफरातफरी मच गई। बच्चे इधर-उधर भागने लगे।
यह भी पढ़ें

सरकारी नौकरी मिलते ही BF से ब्रेकअप, नाराज युवक ने GF को मार डाला, कहा- 8 साल का प्यार था..

घटना की जानकारी होते ही विद्यालय के प्राचार्य त्रिलोक सिंह व अन्य शिक्षक मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्चों को परिसर से हटाया। जिन बच्चों को मधुमक्खी ने डंक मारा था उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई। घटना की सूचना पर बच्चों के अभिभावक स्कूल और अस्पताल पहुंच गए थे।
घटना की सूचना प्रचार्य द्वारा बीईओ संदीप अग्रवाल, वनविभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में स्थित कई पेड़ों में मधुमक्खी के छत्ते बने हुए हैं। इसके कारण भविष्य में भी घटना की पुनर्रावृत्ति की संभावना बनी हुई है। प्राचार्य ने मांग किया है कि मधुमक्खियों के छत्ते को सुरक्षा के लिहाज से हटाया जाए। मधुमक्खी के डंक से विद्यालय की छात्रा गायत्री पटेल, नितिन कुमार, संगीता राठिया, सूर्यभान राठिया और हिमांशु राठिया सहित अन्य बच्चे घायल हुए हैं।

Hindi News / Korba / कोरबा में मधुमक्खियों के हमले से 15 बच्चे हुए घायल, इस हाल में पहुंचे अस्पताल…मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो