CG Accident: कलेक्ट्रेट कार्यालय दस्तावेज पहुंचाकर लौट रहा था दतर
घटना मंगलवार शाम लगभग 4.30 बजे की बताई जा रही है। कांशीराम पटेल आयुष्मान विभाग से संबंधित कुछ फाइलों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय गया हुआ था। वहां से जिला परिवहन तहसील कार्यालय के सामने से निकलने वाले मार्ग से होकर वापस दतर जा रहा था। मेडिकल कॉलेज
अस्पताल की गेट के पास पहुंचा था कि विपरित दिशा से आ रहा तेज रतार ट्रक ने कांशीराम को टक्कर मार दिया। कांशीराम सिर के बल सड़क पर गिरा। गंभीर चोट लगने से सिर फट गया। मौके पर ही कांशीराम की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस की मदद से कांशीराम को उठाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे ब्रॉड डेथ घोषित कर दिया।
पखवाड़े भर में शहर के भीतर तीसरी घटना
पखवाड़े भर के भीतर शहर में यह तीसरी घटना है, जिसमें राहगीर की मौत हुई है। इसके पहले राताखार मार्ग पर तेज रतार ट्रेलर ने 31 अगस्त को भाई-बहन को टक्कर मार दिया था। घटना में नीलम गोधवानी नाम के युवती की
मौत हो गई थी। उसका भाई गिरीश घायल हो गया था। इसके कुछ दिन पहले निहारिका क्षेत्र में तेज रतार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया था जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी।