scriptCG Suicide Case: कोयला खदान में काम करने वाले कर्मी ने की खुदकुशी, जानें आखिर क्या थी वजह? | CG Suicide Case: A coal mine worker committed suicide | Patrika News
कोरबा

CG Suicide Case: कोयला खदान में काम करने वाले कर्मी ने की खुदकुशी, जानें आखिर क्या थी वजह?

CG Suicide Case: कोरबा जिले में एसईसीएल की अंडर ग्राउंड कोयला खदान बगदेवा में काम करने वाले एक कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है।

कोरबाJan 05, 2025 / 11:56 am

Shradha Jaiswal

cg news
CG Suicide Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसईसीएल की अंडर ग्राउंड कोयला खदान बगदेवा में काम करने वाले एक कर्मचारी ने खुदकुशी कर ली। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने बताया कि मर्ग कायम कर इसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

कोयला खनन में मलबा धंसने से 4 ग्रामिणों की मौत, अवैध तरीके से हो रही थी खुदाई… परिवार में पसरा मातम

CG News: कारण स्पष्ट नहीं

एसईसीएल के ढेलवाडीह कॉलोनी में रहने वाला परमेश्वर प्रसाद बगदेवा भूमिगत खदान में एलएसडी ऑपरेटर था। शुक्रवार सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे के बीच की पाली में ड्यूटी करने के लिए खदान पहुंचा था। उसकी लाश फांसी के फंदे पर मिली है।
कुसमुंडा क्षेत्र में लाश मिलने से लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। ताकि खोजबीन के बाद मृतक की पहचान हो सके। पुलिस का कहना है कि परमेश्वर ने खुदकुशी किस कारण की, यह अभी स्पष्ट नहीं है। घटना को लेकर परिवार के सदस्यों का बयान दर्ज किया जाएगा। इसके बाद कारणों का पता चल सकेगा।

Hindi News / Korba / CG Suicide Case: कोयला खदान में काम करने वाले कर्मी ने की खुदकुशी, जानें आखिर क्या थी वजह?

ट्रेंडिंग वीडियो