कोरबा शहर के एसएस प्लाजा में अमृता ज्वेलर्स की दुकान है। इसके संचालक गोपाल राय सोनी, कोरबा लालूराम कालोनी में रहते हैं। रविवार को गोपाल राय के पुत्र सराफा दुकान में थे। घर में गोपाल राय और उनकी पत्नी मौजूद थी। इस बीच रात लगभग 9:40 बजे बदमाश गोपाल राय के घर पहुंचे। बदमाशों का गोपाल से सामना हुआ। किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ और बदमाशों ने गोपाल राय पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गोपाल राय जमीन पर गिर गए। हमलावर गोपाल राय की क्रेटा कार लूटकर फरार हो गए।
पत्नी के शोर मचाने पर आसपास से लोग मौके पर पहुंचे। घायल गोपाल को कोरबा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी शहर में तेजी से फैली और व्यापारी के घर के बाहर देर रात तक लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिद्धार्थ तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। हमलावर कौन थे और कहां के रहने वाले थे, यह अभी (Korba Murder Case) स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन बताया जाता है कि हमलावरों की संख्या दो थी। उन्होंने चेहरे पर नकाब लगाया हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ले रही है।