scriptकबाड़ के जुगाड़ से विद्यार्थियों ने गणित विज्ञान की अवधारणाओं को समझा | Students understood the concepts of mathematics and science | Patrika News
कोंडागांव

कबाड़ के जुगाड़ से विद्यार्थियों ने गणित विज्ञान की अवधारणाओं को समझा

CG News : इन दिनों जिले में कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम गतिमान है

कोंडागांवOct 21, 2023 / 02:06 pm

Kanakdurga jha

कबाड़ के जुगाड़ से विद्यार्थियों ने गणित विज्ञान की अवधारणाओं को समझा

कबाड़ के जुगाड़ से विद्यार्थियों ने गणित विज्ञान की अवधारणाओं को समझा

कोण्डागांव। CG News : इन दिनों जिले में कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम गतिमान है इसी तारतम्य में जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि, संकुल गम्हरी,विकासखंड-बड़ेराजपुर में कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : नामांकन रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने केंद्रीय मंत्री को लिया आड़े हाथ

जिसमें संकुल के प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों ने प्रतिभाग किया और गणित विज्ञान से संबंधित विभिन्न अवधारणाओं को मॉडल के माध्यम से समझाने और बताने का बेहतरीन प्रयास किया। कबाड़ से जुगाड़ में माध्यमिक स्तर से प्रथम उच्च प्राथमिक शाला गम्हरी,द्वितीय उच्च प्राथमिक शाला बोइरपारा।
यह भी पढ़ें : किराए के मकान में आंगनबाड़ी, दुर्घटना की बनी रहती है आशंका


बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में बीआरसी फुलङ्क्षसह मरकाम, कुंवर ङ्क्षसह ठाकुर्र , जामोराम मरकाम ,सरस्वती भास्कर ,लखन लाल शोरी प्रधान अध्यापक , धनङ्क्षसह शोरी ,भुनेश्वर मरकाम, राजमन मरकाम,नीलकंठ प्रधान, लक्ष्मण मरकाम, लखोती मरकाम, ज्योति बोरझरिया, प्रतिभा पुजेरी एवं अध्ययनरत बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Hindi News/ Kondagaon / कबाड़ के जुगाड़ से विद्यार्थियों ने गणित विज्ञान की अवधारणाओं को समझा

ट्रेंडिंग वीडियो