CG Politics : किसान की आत्महत्या पर गरमाई सियासत… भाजपा-कांगेस एक दूसरे पर लगा रह गंभीर आरोप
16 दिसंबर की सुबह तुलेश्वर और रामेंद्र एकलव्य विद्यालय गोलवान की ओर स्वयं की बाइक से निकले थे कि तभी कारसिंह गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना के तत्काल बाद सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक भूषण कुलदीप और एकलव्य की शिक्षिका ज्योति यादव, तरुण चौहान ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से कोण्डागांव के जिला अस्पताल पहुंचाया।
NHM के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी… अब साल में 33 दिनों की मिलेगी छुट्टी, इन स्टाफ को मिलेगा फंड
बांग्लादेश मुक्ति युद्ध पर बनी फिल्म का कांग्रेस भवन में प्रदर्शनबांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 की 52वीं वर्षगांठ के मौके पर और बांग्लादेश के निर्माण में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान पर बनी फिल्म को शनिवार को कांग्रेस भवन में देखा गया। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने यह फिल्म देखी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को याद किया। इस मौके पर अब्दुल रशीद, नरेंद्र तिवारी, प्रदीप भारती, जाहिद हुसैन, महेश दिवेदी, अनुराग महतो, असीम सुता, अभिषेक नायडू, अजय बिसाई,रविशंकर तिवारी,सुनील दास, विशाल खम्बारी,उपेन्द्र बांधे, अभिषेक गुप्ता, नीलम कश्यप सोनारू नाग, अभिषेक डेविड, आदर्श नायक, सुलों कश्यप, साहिल गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।